अगली ख़बर
Newszop

आजम खां सपा के हैं और सपा के ही रहेंगे : शिवपाल सिंह यादव

Send Push

बोले,भाजपा बेईमानों व धोखेबाजों की पार्टी,सपा कार्यकर्ताओं को सिखा रही अनुशासन

झांसी, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) . कार्यकर्ताओं से मिलने Uttar Pradesh के झांसी स्थित सर्किट हाउस में पहुंचे समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव भाजपा सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने भाजपा को बेईमानों व पूंजीपतियों की पार्टी बताया. 2027 के विधानसभा चुनाव जीतने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को अनुशासन सीखने की आवश्यकता बताई. उन्होंने एक सवाल के जबाब में कहा कि आजम खां सपा के हैं सपा के ही रहेंगे.

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बेइमानों की सरकार है इसमें शिक्षा के मंदिर स्कूल बंद हुए और मयखाने खुल गए. टैक्स बढ़ाकर अब उसे थोड़ा सा घटाने का काम सरकार कर रही है और वाहवाही लूटने में जुटी है. बिजली आपूर्ति 24 घंटे शहर और 20 घंटे गांवों में मिलने का दावा करते हैं. परंतु कितनी बिजली मिल रही है सभी जानते हैं. आजम खान 10 बार के विधायक 1 बार के सांसद हैं. उन पर फर्जी तरीके से मुकदमे लगाकर जेल भेजा गया था. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और मैंने Chief Minister से बात की. लेकिन कहीं कोई राहत नहीं मिली. आजम खां की सपा ने खूब मदद की है. वह सपा में ही रहेंगे. सपा हर स्तर पर मदद करेगी. जितनी मदद कर सकते थे की.

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को अनुशासन सिखाया जा रहा है. उन्हें आगामी चुनाव को लेकर तैयारी कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि आगामी 2027 में भाजपा को उखाड़ फेंकते हुए प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि Indian जनता पार्टी की सरकार धोखेबाज है,लूट खसोट कर रही है. उन्होंने जीएसटी कम करने को लेकर कहा कि भाजपा ने पहले किसानों को लूट और अब जीएसटी कम करके खुद को ईमानदार बता रही है., उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में विद्युत समस्या, विद्युत के बिल की कीमतें बढ़ना, किसानों की समस्याएं, गरीबों की समस्याएं साथ ही तहसीलों और थाने में भ्रष्टाचार बढ़ा है. प्रदेश में नौकरशाही पद्धति चल रही है. आज़म खान के मामले में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने आजम खान की पूरी मदद की, उन्होंने कहा कि वह खुद और अखिलेश भी सीएम से मिलकर झूठी कार्यवाही को समाप्त करने की मांग की थी. आज़म खान समाजवादी पार्टी के हैं और समाजवादी पार्टी के रहेंगे. शिवपाल के आगमन पर कार्यकर्ताओं ने उनका हार माला पहनाकर स्वागत किया. वही शिवपाल सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए अनुशासन में रहकर चुनाव की तैयारियों में लगने के निर्देश दिए.

इस अवसर पर पूर्व सांसद डॉ चंद्रपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव, लोहिया वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल , वीरेन्द्र सिंह यादव, सीताराम कुशवाहा, जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह भोजला,महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष राकेश पहलवान सहित पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें