हिंदी सिनेमा को ‘मेरे देश की धरती सोना उगले’ से लेकर ‘यारी है ईमान मेरा’ तक दर्जनों यादगार गाने देने वाले मशहूर फिल्म गीतकार गुलशन बावरा का जन्म 12 अप्रैल 1938 को अविभाजित भारत शेखुपुरा (अब पाकिस्तान) में हुआ. हिन्दी फिल्म उद्योग के 49 वर्षों के सेवाकाल में गुलशन बावरा ने 250 से ज्यादा गीत लिखे. उनका मूल नाम गुलशन मेहता था और फिल्मों में काम शुरू करने से पहले वे भारतीय रेल में काम करते थे.
फिल्म उद्योग में उन्हें पहला गीत लिखने का अवसर 1959 में फिल्म चंद्रसेना में मिला. बावरा को फिल्म ‘उपकार’ में ‘मेरे देश की धरती’ और फिल्म ‘जंजीर’ में ‘यारी है ईमान मेरा’ गीत के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार मिला था. उन्होंने फिल्म ‘सनम तेरी कसम’, ‘अगर तुम न होते’, ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘यह वादा रहा’, ‘हाथ की सफाई’ और ‘रफूचक्कर’ को अपने गीतों से सजाया था. 7 अगस्त 2009 को मुंबई के पालीहिल स्थित निवास में लंबी बीमारी के बाद गुलशन बावरा का निधन हो गया.
अन्य अहम घटनाएं:
1945- अमेरिका का ओकीनावा पर आक्रमण
-अमेरिकी राष्ट्रपति रूजवेल्ट की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत.
1991- खाड़ी युद्ध औपचारिक रूप से समाप्त.
1998- गिरिजा प्रसाद कोइराला नेपाल के नये प्रधानमंत्री नियुक्त.
2006- साइप्रस के राष्ट्रपति तासोस पापादोलस 6 दिवसीय यात्रा पर भारत पहुँचे.
2007- पाकिस्तान ने ईरान गैस पाइपलाइन पर भारत को मंजूरी दी.
-एयरलाइन्स जेट ने एयर सहारा को ख़रीदा.
2008- भारतीय मूल के ब्रिटिश उद्योगपति और सांसद लॉर्ड स्वराजपाल के स्वामित्व वाले केपेरो समूह ने पश्चिम बंगाल के सिंगूर में मोटर वाहन के पुर्जे बनाने की तीन इकाइयों को लगाने का फ़ैसला किया.
-अफ़ग़ानिस्तान में भारतीयों के एक काफ़िले पर हुए आत्मघाती हमले में दो भारतीय इंजीनियरों सहित तीन लोगों की मौत.
2010-लुधियाना,पंजाब (भारत) के गुरु नानक देव स्टेडियम में भारतीय कबड्डी टीम ने पाकिस्तान की टीम को 58-24 से पराजित कर प्रथम विश्व कप कबड्डी प्रतियोगिता जीत ली.
2014- मशहूर गीतकार गुलज़ार को वर्ष 2013 के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिया गया.
जन्म
1885- राखालदास बंद्योपाध्याय- प्रसिद्ध भारतीय इतिहासकार तथा पुरातत्त्ववेत्ता.
1910- केदार शर्मा- भारतीय फ़िल्म निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखक और हिंदी फ़िल्मों के गीतकार.
1917- वीनू मांकड़- भारत के महान क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक थे. इनका नाम विश्व के श्रेष्ठ ऑलराउंडरों में गिना जाता है.
1921- सुन्दर सिंह भण्डारी- भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ राजनीतिज्ञ थे.
1924- एफ़.एन.सूजा- जाने-माने भारतीय चित्रकार थे.
1935- लालजी टंडन- वरिष्ठ राजनीतिज्ञों में से एक थे.
1943- सुमित्रा महाजन- प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ एवं 16वीं लोकसभा की अध्यक्ष.
1953- ऋत्विक सान्याल- भारतीय शास्त्रीय गायक. ध्रुपद गायन के सशक्त हस्ताक्षर हैं.
1954- सफ़दर हाशमी – प्रसिद्ध मार्क्सवादी नाटककार, कलाकार, निर्देशक एवं गीतकार थे.
1962- सावजी ढोलकिया- सूरत की हरि कृष्णा निर्यात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संस्थापक और अध्यक्ष हैं.
1981- तुलसी गेबार्ड- अमेरिकी कांग्रेस में पहली हिंदू अमेरिकी सांसद हैं.
1937- गुलशन बावरा – हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध गीतकार थे.
निधन
2023- उत्तरा बाओकर- भारतीय रंगमंच, फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री थीं.
2006- राजकुमार- कन्नड़ फ़िल्मों के अभिनेता.
1978- ताज भोपाली- सुप्रसिद्ध शायर.
1236- इल्तुतमिश- दिल्ली का शासक.
महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
रेल सप्ताह
वर्ल्ड डे ऑफ़ एविएशन एंड कॉस्मोनाटिक्स.
—————
पाश
You may also like
Rajasthan weather update: आज से प्रदेश के लोगों पर कहर ढाएगी गर्मी, इतने डिग्री तक बढ़ सकता है तापमान
मामूली कांस्टेबल ने सैंकड़ों पुलिसकर्मियों को कैसे लगाया करोड़ों का चूना ? ट्रिक जानकर SP साहब के उड़ गए तोते
लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में रात में लगी आग, डॉक्टर ने क्या बताया?
गोबर से प्रिंसिपल ने क्यों पोता क्लासरूम? वाइस चांसलर बोले- अपने घर पर एक्सपेरिमेंट करें
दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये की मासिक सहायता, रेखा गुप्ता का ऐलान