नई दिल्ली, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । सेंट लुइस में चल रहे ग्रैंड चेस टूर के रैपिड सेक्शन के अंतिम दिन भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छठे स्थान से चौथे स्थान पर छलांग लगाई।
क्लासिकल चेस के मौजूदा विश्व चैंपियन गुकेश ने बुधवार को अंतिम तीन राउंड में तीनों अमेरिकी खिलाड़ियों का सामना किया। पहले मैच में उन्हें सफेद मोहरों से खेलते हुए लीनियर डोमिंगेज़ के हाथों हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने अगला मुकाबला वेस्ली सो को हराकर जीता और फिर शीर्ष स्थान पर चल रहे फेबियानो करुआना को चौंकाते हुए मात दी। गुकेश के अब 10 अंक हो गए हैं और वह मैक्सिम वाचिए-लाग्रेव (11 अंक), लेवॉन अरोनियन (13 अंक) और करुआना (14 अंक) से पीछे हैं।
सेंट लुइस रैपिड एंड ब्लिट्ज, 2025 ग्रैंड चेस टूर का चौथा चरण है और इस सीजन का अंतिम रैपिड-एंड-ब्लिट्ज इवेंट है। 10 खिलाड़ियों वाला यह टूर्नामेंट रैपिड सेक्शन में सिंगल राउंड रॉबिन प्रारूप में खेला जा रहा है, जिसमें जीत पर 2 अंक और ड्रॉ पर 1 अंक मिलते हैं। नौ राउंड के बाद ब्लिट्ज सेक्शन खेला जाएगा, जो डबल राउंड रॉबिन प्रारूप में होगा और इसमें जीत पर 1 अंक तथा ड्रॉ पर 0.5 अंक दिए जाएंगे। दोनों प्रारूपों में सबसे अधिक अंक हासिल करने वाला खिलाड़ी चैंपियन बनेगा।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
किश्तवाड़ में मचैल माता यात्रा रूट पर बादल फटने से 45 लोगों की मौत, अब तक क्या-क्या पता है?
तुला राशि में 15 अगस्त को क्या छिपा है रहस्य? क्लिक करके जानें चौंकाने वाली बातें!
मुंबई में कबूतरों को दाना डालने पर प्रतिबंध जारी; हाई कोर्ट में बीएमसी ने कही ये बड़ी बात?
देवी-देवताओं की पोशाक हिंदुओं को बनानी चाहिए : श्रीराज नायर
एसआईआर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य: पवन खेड़ा