कोलकाता, 08 अप्रैल . नदिया ज़िले के तेहट्ट अनुमंडल अस्पताल में सोमवार शाम अफरा-तफरी मच गई जब बच्चों के वार्ड में भर्ती नौ बच्चे अचानक तेज बुखार और झटके (दौरे) जैसी गंभीर स्थिति में पहुंच गए. इस अप्रत्याशित घटना के बाद अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू हो गया और बच्चों के परिजनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
अस्पताल सूत्रों और परिजनों के अनुसार, जिन बच्चों का इलाज चल रहा था, वे सभी एक साथ तेज बुखार और दौरे जैसी गंभीर समस्याओं का शिकार हो गए. हालात बिगड़ते देख अस्पताल प्रशासन ने तत्काल सभी नौ बच्चों को कृष्णनगर शक्तिनगर ज़िला अस्पताल भेजा. वहां दो बच्चों की हालत अत्यंत गंभीर होने के कारण उन्हें और अधिक उन्नत इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया, जबकि शेष सात बच्चों का इलाज तेहट्ट अस्पताल में ही निगरानी में चल रहा है.
पीड़ित बच्चों के परिवारजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान गलत दवा या इंजेक्शन दिए जाने के कारण बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ी.
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल अस्पताल पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया.
तेहट्ट अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि नौ बच्चों के एक साथ बीमार पड़ने के पीछे वास्तविक कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच के लिए आंतरिक जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है.
/ ओम पराशर
You may also like
रविवार के डबल हेडर के बाद मैदान पर बल्ले की जांच एक नियमित मामला बन जाएगा
4 महीनों के निचले स्तर पर पहुंची थोक महंगाई, मार्च में 2.05% रही, खाने-पीने की चीजें हुईं सस्ती
श्रेयस अय्यर को मार्च के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया
जब दिल्ली में नहीं था प्रदूषण…, शेखर कपूर ने सुनाया बचपन का किस्सा
हजारीबाग में बैंक में रुपए जमा कराने जा रहे पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या