घर मे बना रहे थे पटाखे
फरीदाबाद, 20 अप्रैल . फरीदाबाद में रविवार सुबह एक घर में अवैध पटाखा निर्माण के दौरान धमाका हो गया. करनपाल के घर में सुबह करीब 10:30 बजे हुए इस धमाके से आसपास दहशत फैल गई. घटना तिगांव गांव की है. धमाके में घर की दीवारों और छत में दरारें आ गईं. खिड़कियों के शीशे टूट गए और फर्श में गड्ढा हो गया. स्थानीय निवासियों ने आग पर काबू पा लिया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. स्थानीय निवासी संदीप के अनुसार, यह पहला मामला नहीं है. पहले भी कई बार यहां धमाके हो चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस को कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. घर मालिक करनपाल ने स्वीकार किया कि उनके पास पटाखा निर्माण का कोई लाइसेंस नहीं है. उन्होंने बताया कि डीसी और एडीसी से लाइसेंस के लिए संपर्क किया, लेकिन पूरे देश में लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं हो रहा है. रिहायशी इलाके में अवैध पटाखा निर्माण गंभीर चिंता का विषय है. स्थानीय प्रशासन से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है.
/ -मनोज तोमर
You may also like
झूठे रेप-छेड़छाड़ केस में 13 लड़को को फंसाया, अब कोर्ट बोला- तृषा खान को उतनी सजा मिले जितनी लड़कों को मिलती..
मुंबई के वडाला में बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प, कई घायल
छत्तीसगढ़ : बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले, 20 अफसरों को मिली नई तैनाती
आज आपको लंबी यात्रा और देशाटन से लाभ होगा किसी लंबित कार्य पूर्ण होने से संतुष्टि मिलेगी…
कैथल के रोडवेज कर्मचारी 21 व 22 को करेंगें भूख हडताल : अमित कुंडू