अशोकनगर, 01 मई . जिले के गेहूं केन्द्रों वेयर हाउस का कलेक्टर आदित्य सिंह ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया जहां उन्हें खुले में पड़े हुए गेहूं दिखाई दिए तो उन्होंने नाराजी जताई .
सेवा सहकारी समिति मर्यादित नादनखेड़ी श्री राम वेयर हाउस टीला रोड़ मुंगावली का कलेक्टर आदित्य सिंह ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ट्राली दर ट्राली खुले में पड़े गेंहू को देखकर नाराजी व्यक्त की. उन्होंने फसल तुलाई की सम्पूर्ण प्रक्रिया की जांच कर पंचनामा बनवाए जाने के निर्देश एसडीएम को दिए.
इस अवसर पर उपस्थित नायब तहसीलदार तथा पटवारी को उपार्जन कार्य की व्यवस्थाएं दुरूस्त किए जाने हेतु निर्देशित किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों की संख्या एवं गेहूं खरीदी के बारे में जानकारी ली. इस संबंध में बताया कि इस समिति में 172 किसानों द्वारा स्लॉट बुकिंग कराई गई है. अभी तक 20509 क्विंटल गेंहूं की खरीदी की जा चुकी है. उन्होंने एफएक्यू. गेंहू की गुणवत्ता जांच के संबंध में सर्वेयर से जानकारी ली. उन्होंने वेयर हाउस में उपस्थित कृषकों से पेयजल, छाया, बैठने, फसल तुलाई तथा भुगतान के संबंध में विस्तार से जानकारी ली.
समिति प्रबंधक को कारण बताओं नोटिस जारी
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर आदित्य सिंह को उपार्जन केन्द्र पर फसल उपार्जन का कार्य नियमानुसार संधारित एवं व्यवस्थित न होने तथा किसानों को कम्प्यूटरीकृत पर्ची न दिए जाने
—————
/ देवेन्द्र ताम्रकार
You may also like
Video: एक दिन में इतनी बार बना लिए संबंध व्हील चेयर की पड़ गई जरूरत, लड़की बोली- इतने मर्द थे कि चेहरा खिल गया 〥
20 लाख के गहने ऑटो में भूल गया शख्स। गरीब ऑटो ड्राइवर के मन में नहीं आया लालच। सबकुछ लौटा दिया 〥
क्यूँ रोते हैं कुत्ते? क्या सच में उन्हें दिखता है भूत ? जानिए क्या होता है जब कुत्ता रोता है 〥
Agriculture tips: गेहूं के दानों में आएगी चमक, बढ़ जाएगा वजन, पानी डालने के बाद डाले यह तरल खाद, तेजी से होगा विकास, हरा-भरा हो जाएगा खेत 〥
Funny Jokes : एक औरत अपने पति के बॉस के साथ रोमांस कर रही थी अचानक उसके पति का फोन 〥