रांची, 17 अप्रैल .
राजधानी रांची में नगर निगम ने अवैध जल संयोजन पर अंकुश लगाने के लिए अवैध जार वाटर बॉटलिंग प्लांटों पर शिकंजा कसते हुए गुरुवार को सात संचालकों को नोटिस दिया है. निगम ने इस अवैध जार वाटर बॉटलिंग प्लांट संचालकों से नोटिस देकर सात दिनों में संबंधित दस्तानवेज निगम कार्यालय में जमा करने को कहा है. इस संबंध में निगम की ओर से कहा गया है कि यइ इन अवैध बॉटलिंग प्लांटों की ओर से सही दस्तावेज नहीं दिखाया गया तो इनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए इन प्लांटों को सील कर दिया जाएगा.
वहीं निगम की टीम ने वार्ड संख्या 42 के बिरसा चौक इलाके के सात सात जल संयोजन की जांच की और उन्हें नोटिस थमाया. निगम की टीम ने जिन प्लांट संचालाकों को नोटिस दिया है उनमें रानी कुमारी, सुशील देवी, अशोक कुमार, राजेश्वोरी, गणेश कुमार सिंह, सूरज यादव और पूनम देवी का नाम शामिल है.
उल्लेखनीय है कि निगम की ओर से बुधवार को कुल 18 अवैध जल संयोजन और वाटर बॉटलिंग प्लांवट संचालकों को नोटिस दिया गया था.
निगम ने राजधानी रांची में अवैध जल संयोजन पर अंकुश लगाने के लिए दो धावा दल का गठन किया है. पहला धावा दल रांची के वार्ड संख्या एक से 27 और दूसरी धावा दल की टीम वार्ड संख्या 28 से 53 में अभियान चलाएगी. यह जानकारी गुरुवार को नगर निगम ने दी.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
हरिद्वार में वैश्य समाज ने किया वैश्य बंधु महासभा का गठन
बुरा समय आने से पहले छिपकली देती हैं ये संकेत, जरूर जानें वरना बहुत पछताएंगे ι
'एसआईएएम-केवीएस रोड सेफ्टी ऑनलाइन एजुकेशन प्रोग्राम' विकसित भारत के लिए एक मेगा कार्यक्रम : सियाम
21 तोपों की सलामी और बॉलीवुड देशभक्ती गाना, प्रधानमंत्री मोदी का जेद्दा में भव्य स्वागत
राजस्थान : भीम उप जिला चिकित्सालय में नसबंदी के बाद महिला की मौत, परिजनों और ग्रामीणों का धरना, पुलिस तैनात