Next Story
Newszop

बाबा साहब ने देश को संविधान दिया, लेकिन कांग्रेस ने सदैव उनका अपमान कियाः हितानंद

Send Push

image

देवास, 14 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने सोमवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर देवास जिले उज्जैन चौराहे पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया एवं सोनकच्छ विधानसभा के ग्राम टोंककला में वीर भारतीय सेवा बस्ती में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता अभियान में सहभागिता कर उपस्थित जनों से बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने देश को संविधान दिया, जिस संविधान के तहत आज देश आगे बढ़ रहा है, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने आजादी के बाद से ही बाबा साहब को अपमानित करने का कार्य किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकारें बाबा साहब के सपनों को साकार कर रही हैं.

बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता

भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने कहा कि हम सबके लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि बाबा साहब का जन्म मध्य प्रदेश के महू में हुआ. उनकी अद्वितीय प्रतिभा को देखते हुए उन्हें उनके शिक्षक ने अंबेडकर सरनेम दिया. एक ब्राह्मण ने उनकी पढ़ाई का खर्च उठाया और उन्हें विदेश पढ़ने भेजा. शिक्षा ग्रहण करने के बाद भारत के वीर सपूत बाबा साहब ने देश की आजादी के बाद भारत का संविधान बनाया, जिसके आधार पर आज देश आगे बढ़ रहा है. लेकिन कांग्रेस ने बाबा साहब को हमेशा से अपमानित किया और उन्हें आगे बढ़ने से रोका. इतना ही नहीं कांग्रेस पार्टी के नेताओं को बाबा साहब को चुनाव हराने का प्रयास किया, क्योंकि उन्हें मालूम था कि बाबा साहब जैसे देशभक्त सपूत अगर चुनाव जीत जाएंगे तो कांग्रेस के नेताओं की देश के प्रति उदासीनता जनता के सामने लाएंगे.

उन्होंने कहा कि बाबा साहब के विचारों और उनके सपनों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकारें पूरा कर रही हैं. डॉ. अम्बेडकर के विचार और उनके द्वारा रचित संविधान हम सभी को समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व की प्रेरणा देते हैं. हम सभी को बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने के साथ उनके बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है, तभी यह और तीव्रगति से देश आगे बढ़ेगा और अपने पुराने वैभव को प्राप्त करेगा.

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, प्रदेश प्रवक्ता व सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, विधायक गायत्री राजे पवार, मनोज चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष लीला भेरूलाल अटारिया, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, निगम सभापति रवि जैन, पूर्व जिलाध्यक्ष बहादुर मुकाती, राजीव खंडेलवाल सहित जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now