देहरादून, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जितेंद्र आत्महत्या मामले में परिजनों से फोन पर बातचीत की है। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कानून की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि पुलिस को मामले की गहन और तत्परता से जांच के निर्देश दिए गए हैं। पौड़ी जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया और एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने आज मृतक जितेंद्र कुमार के परिजनों से मिलकर उनको मामले में अबतक हुई कार्रवाई की जानकारी दी है।
पौड़ी कोतवाली क्षेत्र में युवक जितेंद्र कुमार ने आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पूर्व, उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कुछ व्यक्तियों पर रुपये ठगने का आरोप लगाया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी हिमांशु चमोली को देहरादून से गिरफ्तार किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
Realme GT 6 vs 6T Comparison : कैमरा, बैटरी और परफॉर्मेंस में कौन है आगे?
अनिल अंबानी के घर पर ईडी के बाद अब सीबीआई का छापा
प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद और गांधीनगर में 2548 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण
बिहार के मुख्यमंत्री ने हिन्दी सेवी सम्मान पुरस्कार से 12 साहित्यकारों को किया सम्मानित
बारिश में रूड़की क्षेत्र हुआ जलमग्न, लोग परेशान