हिसार, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति हरियाणा के
नेतृत्व में ढंढूर बीड़ में किसानों ने जोरदार रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान
किसानों और ग्रामीणों ने डीएपी व यूरिया खाद की किल्लत, काला बाजारी, बढ़ते बिजली बिल,
युवाओं में नशाखोरी और बढ़ती गुंडागर्दी के खिलाफ हरियाणा सरकार का पुतला दहन कर अपना
आक्रोश प्रकट किया।
प्रदर्शन का आयोजन समिति द्वारा चलाए जा रहे 19 जुलाई तक ‘सरकार के पुतले जलाओ
अभियान’ के तहत किया गया। बुधवार काे किए गए इस प्रदर्शन
का नेतृत्व समिति के कैशियर अवतार सिंह बग्गा, जसविंद्र सिंह और रिछपाल सिंह ने किया।
किसान नेताओं ने कहा कि प्रदेशभर में किसानों को डीएपी और यूरिया खाद समय पर नहीं मिल
रही और ब्लैक मार्केट में इन्हें मनमाने दामों पर बेचा जा रहा है, जिससे किसान वर्ग
बुरी तरह प्रभावित है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिजली बिलों में बेतहाशा वृद्धि
से आम जनता की कमर टूट चुकी है।
प्रदर्शनकारियों ने युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति
और कानून व्यवस्था की खराब स्थिति पर भी चिंता जताई। उनका कहना था कि प्रदेश में गुंडागर्दी
और अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों समाजों में असुरक्षा का
माहौल बनता जा रहा है। प्रदर्शन में शामिल राज्य सचिव संदीप सिवाच ने घोषणा की कि यदि सरकार ने जल्द
समाधान नहीं किया, तो 21 जुलाई को ब्लॉक स्तर पर तहसील कार्यालयों पर प्रदर्शन कर मांग
पत्र सौंपे जाएंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस मौके पर
हरजिंदर सिंह बिट्टू, रंजीत सिंह, रणवीर सिंह, रमेश फौजी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण
और किसान उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम घोषित
54 साल बाद बांग्लादेश को आई याद, शहीदों को दिया गार्ड ऑफ ऑनर सम्मान
जनसंचार विभाग के शोधार्थी छात्र प्रभात कुमार उपाध्याय का भारतीय सूचना सेवा में चयन, कुलपति ने दी बधाई
सावन माह तपस्या एवं भक्ति का महीना: रामनारायण
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : हेनरी और डफी के शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराया