झज्जर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । झज्जर-बहादुरगढ़ मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने और चार लेन का बनाने के लिए कवायत तेज हो गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बहादुरगढ़ से पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के माध्यम से नितिन गडकरी को पत्र लिखा था। अब नितिन गडकरी की ओर से केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के माध्यम से नरेश कौशिक को जवाब मिला है। कौशिक ने यह जानकारी बुधवार को यहां पत्रकार वार्ता में दी।
बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि काफी दिनों से हलके की बहुत बड़ी मांग झज्जर-बहादुरगढ़ को फोर लेन बनाने की थी, जिसे हमारे नेताओं ने सिरे चढ़ाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि झज्जर-बहादुरगढ़ मार्ग जो फिलहाल स्टेट हाइवे है अब उसे राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा मिलेगा। कौशिक ने बताया कि इसी साल 25 जनवरी को उन्होंने झज्जर-बहादुरगढ़ मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने और फोर लेन बनाने की मांग को लेकर ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल को मांग पत्र दिया था। इस पर संज्ञान लेते हुए कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल ने इस संदर्भ में 21 जनवरी को हुई एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की 66वीं बैठक में इस मांग को प्रमुखता से रखा। साथ ही केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय को 28 जनवरी को पत्र लिखकर उपरोक्त विषय में नियमनुसार उचित कार्रवाई करने का निवेदन किया।
इसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दो जुलाई 2025 को कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल को वर्तमान में नए राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की नीति के तहत यातायात घनत्व, माल ढुलाई, यात्री आवाजाही, क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक दृष्टिकोण, पर्यटन, पीएम गतिशक्ति के सामंस्य और राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सडक़ों को ध्यान रखते हुए उक्त मांग पर विचार करते हुए निर्णय लिया। प्रदेश/निर्वाचन क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के विकास के महत्व को समझते हुए उपरोक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए प्रस्तावित मार्ग को मंत्रालय के नए राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यक्रम के तहत विचार करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गए।
पत्रकार वार्ता दौरान के दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर वर्मा, पूर्व शहरी मंंडल अध्यक्ष कृष्ण चंद्र ने कहा कि बहादुरगढ़ झज्जर मार्ग के फोर लेन बनने के बाद इस मार्ग से आवागमन वाले राहगीरों को जहां काफी सहूलियत मिलेगी वहीं झज्जर जिले का चहुंमुखी विकास भी होगा। इस मौके पर विशाल छिल्लर बराही, उमेश सहगल, सुरेश राठी, सुखबीर सौलधा, सोनू, पूर्व मंडल अध्यक्ष सचेत कुमार के अलावा अन्य कई वरिष्ठ कार्यकर्ता, साथी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
You may also like
चित्रकूट का होगा कायाकल्प, श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मिलेंगी विश्व स्तरीय सुविधाएं
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से स्पेन में पॉपुलस प्रतिनिधियों ने की भेंट
शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे कामन सर्विस सेंटर: शुक्ल
मप्रः ऊर्जा संरक्षण एवं सतत भवन संहिता पर दो दिवसीय कार्यशाला 17-18 जुलाई को भोपाल में
रीवा में नदी के ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण के तट-विस्तारिकरण की बनाएं कार्ययोजना: शुक्ल