—बीएचयू आईआईटी के पुरातन छात्र राजवंत शर्मा ने फिल्म बनाई,बताया इंसान की जिंदगी में कागजात का क्या महत्व
वाराणसी,01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मन में अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो उम्र कोई मायने नहीं रखती यह सिद्ध कर दिया है आईआईटी बीएचयू के तब बीएचयू आईटी सिविल इंजीनियरिंग के पुरातन छात्र राजवंत शर्मा ने. Uttar Pradesh सरकार के सिंचाई विभाग में राजपत्रित अधिकारी से सेवानिवृत होने के बाद इनके अंदर कुछ अलग करने की इच्छा हुई तो ये बनारस छोड़कर मायानगरी मुंबई चले गए . वहां कुछ दिनों तक संघर्ष करने के बाद फिल्म निर्देशक अर्जुन राज से इनका संपर्क हुआ . फिर दोनों ने मिलकर युवाओं की सच्ची घटना पर आधारित ‘खेल पासपोर्ट का’ नाम से एक फिल्म का निर्माण किया.
राजवंत शर्मा के अनुसार फिल्म ‘खेल पासपोर्ट का’ उन युवाओं के सच्चे जीवन पर आधारित है जो बेहतर जीवन जीने की तलाश में विदेश जाना चाहते हैं . लेकिन पासपोर्ट धोखाघड़ी के जाल में फंस जाते हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि एक इंसान की जिंदगी में कागजात का क्या महत्व होता है अगर यह गलत हाथों में लग जाए तो जीवन भी बर्बाद कर सकता है. यह फिल्म देशभक्ति पर आधारित है जो फिल्म देखने के बाद एहसास होगा. फिल्म में एक्शन, इमोशनल, देशभक्ति का जज्बा भरपूर भरा है. जिसे देखकर आज की युवा पीढ़ी वह काफी सीख मिलेगी और वह एक कड़वी सच्चाई से भी परिचित होंगे. फिल्म निर्माता राजवंत शर्मा ने बताया कि जून 2019 में जब उनकी पत्नी का देहांत हुआ तो उनको लगा कि उनका जीवन खत्म हो गया है. लेकिन समाज के लिए कुछ करने की ललक उनको मुंबई की ले गई . वहां पर पर हमारी मुलाकात डायरेक्टर अर्जुन राज से हुई और उन्होंने ऐसी फिल्म का निर्माण करने की इच्छा व्यक्त की जिससे समाज खासकर युवा वर्ग काफी परेशान है . मेरा मन पासपोर्ट को लेकर चल रहे फर्जी गिरी को लेकर बेचैन था. इसी पर आधारित एक फिल्म बनाने की बात मन मे ठान ली और फिल्म ‘खेल पासपोर्ट का’ निर्माण शुरू हो गया. फिल्म के निर्देशक अर्जुन राज ने उनके अंदर छिपी प्रतिभा को देखकर उनसे अभिनय करने के लिए भी कहा. उनके कहने पर हमने इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई है . ये फिल्म उन युवाओं की कहानी है जो विदेश में जाकर अपने सपने को सच करना चाहते हैं. लेकिन गलत लोगों के जाल में फंसकर वह पासपोर्ट धोखाघड़ी के जाल में फंसकर अपना जीवन बर्बाद कर देते हैं. फिल्म 10 अक्टूबर को रिलीज होगी.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
त्योहारों पर बड़ा सरप्राइज: केंद्र सरकार ने DA-DR बढ़ाया, 1.2 करोड़ लोगों को मिलेगा ये फायदा!
पति के मरने के बाद बहुत खुश` थी पत्नी पुलिस को हुआ शक पकड़ा तो बोली- हां मैंने ही उसे मरवाया बताई ऐसी वजह
IND vs WI Day-1 Highlights: पहले सिराज और बुमराह चमके, फिर केएल राहुल ने ठोकी फिफ्टी, पहले ही दिन वेस्टइंडीज पर हावी हुआ भारत
बहादुरगढ़: शहर के बीचों-बीच गुजर रही माइनर में मिला भ्रूण, फैली सनसनी
गुरुग्राम: बुराई पर अच्छाई की जीत में हो हमारी भागीदारी: राजीव कुमार