शिमला, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला में स्वतंत्रता दिवस के दिन पुलिस ने पंजाब के तीन युवकों को ड्रग्स की तस्करी के शक में हिरासत में लिया। पुलिस को इनके पास से चिट्टे की तस्करी की सूचना मिली थी, लेकिन छापेमारी के दौरान इनके कब्ज़े से पिस्तौल और 11 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए। मामला बालूगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत उपनगर टूटू का है, जहां विशेष शाखा की टीम ने कार्रवाई की।
मामले के अनुसार पुलिस की एक टीम 15 अगस्त को तवी मोड़ पर मौजूद थी। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि टूटू में एक मकान में तीन युवक ठहरे हुए हैं और वहां से चिट्टा/हेरोइन बेच रहे हैं। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम मौके पर पहुंची और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में भवन की पहली मंजिल की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान तीन युवक वहां रह रहे पाए गए। जब उनसे नाम और पते पूछे गए तो उन्होंने अपनी पहचान गुरजीत सिंह पुत्र सरदार सिंह गांव रानीवाला तहसील मलोट जिला मुक्तसर पंजाब, आयु 27 वर्ष, प्रदीप कुमार उर्फ सुखा पुत्र सूरजभान गांव सम्पावली, आयु 24 वर्ष और जगपाल सिंह पुत्र मगर सिंह गांव जंडावाला हनुमता, तहसील अबोहर, जिला फाजिल्का पंजाब, आयु 27 वर्ष के रूप में बताई।
पुलिस ने उनके कमरे की तलाशी लेने पर एक पिस्तौल और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए। बरामद हथियार और कारतूसों को कब्जे में लेकर थाना बालूगंज में बीएनएस की धारा 25(1)(a) आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
फिलहाल इस मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि हथियार कहां से लाए गए और इनका इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया जाना था। साथ ही इनके नशे के नेटवर्क के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर, Asia Cup 2025 में वापसी के लिए तैयार है ये स्टार खिलाड़ी
मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को नागालैंड का अतिरिक्त प्रभार
लोकतंत्र को मजबूत बनाती हैं शुद्ध मतदाता सूचियां : चुनाव आयोग
कृष्ण जन्मोत्सव पर इस्कॉन मंदिर में उल्लास में डूबे विदेशी भक्त
Bihar Crime News: बक्सर के पास मालगाड़ी पटरी से उतरी, डाउन में परिचालन बाधित, औरंगाबाद में डूबने से दो की मौत