कठुआ 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 की स्थिति और प्रगति की समीक्षा के लिए उपायुक्त कठुआ डॉ. राकेश मिन्हास की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अंतर्गत लाभार्थियों द्वारा प्रस्तुत मामलों की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित नगर निगम अधिकारियों से स्थिति की अद्यतन जानकारी ली। नगर परिषद कठुआ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि प्राप्त 47 मामलों में से 2 को मंजूरी दे दी गई है जबकि शेष प्रक्रियाधीन हैं। नगर पालिका बिलावर के कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि 52 मामलों में से 3 को मंजूरी दे दी गई है और शेष को भूमि की अनुपलब्धता, लाभार्थी के नाम पर भूमि न होने या आवेदक द्वारा पहले ही योजना के तहत लाभ प्राप्त कर लेने जैसे कारणों से खारिज कर दिया गया है। नगर पालिका हीरानगर में कुल 72 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 12 अस्वीकृत, 39 सत्यापित और 21 स्वीकृत हुए। नगर पालिका नगरी के कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि प्राप्त 192 आवेदनों में से 18 अस्वीकृत, 3 स्वीकृत और शेष प्रक्रियाधीन हैं। नगर पालिका बसोहली में 45 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 6 स्वीकृत, 6 प्रक्रियाधीन और शेष अस्वीकृत। उपायुक्त ने उपस्थित सभी अधिकारियों को सभी लंबित मामलों की जाँच और कार्यवाही 15 दिनों के भीतर पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवेदनों के समय पर निपटान और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के महत्व पर बल दिया ताकि पात्र लाभार्थी केंद्र प्रायोजित आवास योजना का लाभ उठा सकें। बैठक में सहायक आयुक्त कठुआ विश्व प्रताप सिंह, मुख्य योजना अधिकारी कठुआ रंजीत ठाकुर, जिला समाज कल्याण अधिकारी वरुण चैधरी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, नगर परिषद कठुआ के सीईओ और नगरी, लखनपुर, बसोहली और बिलावर नगर समितियों के कार्यकारी अधिकारी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
You may also like
संत रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क के 104 युवाओं को देश-विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों में मिली नौकरी
मुरैना: लगातार बरसात से पगारा बांध के सभी स्वचालित गेट खुले
मप्रः धार जिले के सरदारपुर वन परिक्षेत्र में छह मोर मृत पाए गए
मुरैना: क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी: नरेन्द्र सिंह तोमर
राजगढ़ःअमानक खाद व बीज का विक्रय न हो,विभाग बारिकी से जांच करे- प्रभारी मंत्री काश्यप