अररिया 13 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
सिमराहा बाजार में सावन आगमन पर शुक्रवार को आरंभ हुआ 48 घंटे का अखंड शिवनाम संकीर्तन रविवार को धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ सम्पन्न हो गया। संकीर्तन के समापन के बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।
तीन दिनों तक संपूर्ण क्षेत्र हर भोला हर भोला, हरे शिव हरे शिव,शिव शिव हरे हरे जैसे शिव मंत्रों की गूंज से गुंजायमान रहा।इस अवसर पर नेपाल से आई कीर्तन मंडली ने पूरे 48 घंटे तक अष्टयाम किया, जिसमें पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। आयोजन में श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद प्रदान करने हेतु प्रतिदिन संध्या के समय भव्य शिव तांडव का आयोजन किया गया, जिसमें नेपाल और बिहार से आए कलाकारों ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति दी।
पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों, झालरों और विद्युत सजावट से भव्य रूप से सजाया गया था, जिससे पूरा क्षेत्र एक दिव्य वातावरण में परिवर्तित हो गया। इस सफल आयोजन में अध्यक्ष संतोष गुप्ता के साथ अखिलेश कुमार, प्रतीक गुप्ता, सुभम कुमार, शंकर गुप्ता, बिनोद सोनी, राजेश सोनी, गंगा कुमार, गोलू गुप्ता, छोटू गुप्ता, अमन सोनी, बिट्टू बिहार, रोहित गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
मौसा ने तोड़ा भरोसे का रिश्ता, भांजी के कमरे में घुसकर की घिनौनी हरकत, शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लियाˈ
पति की दरिंदगी ने की हदें पार। दान्तों से काट डाला पत्नी के शरीर का ये हिस्सा, 16 टांकों के बाद टूटी चुप्पी और दर्ज कराई रिपोर्टˈ
आगरा में प्रेमी की हत्या: मां और प्रेमिका ने मिलकर रची साजिश
बेटी ने पिता से की शादी, सोशल मीडिया पर मच गया हंगामा
स्कॉटलैंड में पति ने गर्भवती पत्नी को पहाड़ी से धक्का देकर हत्या की, 20 साल की सजा