Next Story
Newszop

(अपडेट) मैहर में होगा माँ शारदा लोक का निर्माण : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Send Push

भोपाल, 6 अप्रैल . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मैहर में माँ शारदा देवी का भव्य शारदा लोक का निर्माण किया जायेगा. इसी तरह चित्रकूट में वनवासी भगवान श्रीराम लोक का भी निर्माण होगा. आज रावनवमीं पर पूरी अयोध्या जगमग है तो भगवान श्रीराम की कर्मभूमि चित्रकूट भी आज लाखों दीपों से जगमग होगी.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को मैहर में रामनवमीं के दिन माँ शारदा मंदिर में दर्शन कर आमसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बहनों की माँग पर मैहर सहित प्रदेश के 19 धार्मिक क्षेत्रों में शराबबंदी कर दी है. मैहर में शीघ्र ही कलेक्ट्रेट भवन का निमार्ण कार्य शुरू किया जायेगा. इसी साल बरगी बांध से माँ नर्मदा का जल मैहर क्षेत्र में सिंचाई के लिए पहुंचाया जायेगा. प्रदेश में सिंचाई के क्षेत्र में तेजी से प्रगति हुई है. वर्ष 2003 में केवल 7 लाख हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा थी, जिसे 55 लाख हेक्टेयर तक बढ़ाया गया है. विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से अगले 5 साल में प्रदेश में 1 करोड़ हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी. मैहर में 250 एकड़ क्षेत्र में विशाल गौशाला का निर्माण भी किया जायेगा.

परमवीर आल्हा का 1300वां जन्म वर्ष साल भर मनाया जायेगा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि माँ शारदा की कृपा से मैहर जिले को मॉडल के रूप में विकसित किया जायेगा. रामनवमीं पर माँ शारदा से मुझे आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है. आज हम रामनवमीं के साथ माँ शारदा के परम भक्त और परमवीर आल्हा का 1300वां जन्म वर्ष भी मना रहे हैं. आल्हा ने अपनी वीरता से बुंदेलखण्ड की धरती को वीरों की धरती बनाया. प्रदेश में आल्हा के जीवन से जुडे कार्यक्रम वर्ष भर आयोजित किये जायेंगे, जिसका पूरा खर्च सरकार उठायेगी. उन्होंने कहा कि लोक कलाकारों ने भी वीर रस से भरे हुए मोहक आल्हा गायन से युद्धों का सजीव वर्णन किया. ऐसा लग रहा था जैसे सचमुच में तलवारें चल रही हैं. मुख्यमंत्री ने मंच में आल्हा कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाली कला-मण्डलियों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार से देश और प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी नीतियों से देश की हर कठिनाई दूर हो रही है. कश्मीर में धारा-370 को समाप्त कर आतंकवादियों की कमर तोड़ने के साथ विकास की नई इबारत लिखी जा रही है. अब तो पाक अधिकृत कश्मीर भी भारत में मिलने की माँग कर रहा है. यह प्रधानमंत्री मोदी के जन-कल्याणकारी नीति, सुव्यवस्था और विकास के कार्यों के प्रति जनता का विश्वास है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है. मध्य प्रदेश में वर्ष 2003 के पहले औद्योगिक विकास दर एक प्रतिशत से भी कम थी, जो आज 12 प्रतिशत है. मध्य प्रदेश देश में सबसे तेजी से औद्योगिक विकास करने वाला राज्य है. हर संभाग मुख्यालय में इन्वेस्टर्स मीट में औद्योगिक क्षेत्र में निवेश के बडे प्रस्ताव मिले है. औद्योगिक विकास के लिए मैहर में नवीन संस्थानों की स्थापना की जायेगी. ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश में 32 लाख सोलर पंप लगाकर किसानों को मुफ्त में बिजली देंगे. किसानों के पास यदि उनके उपयोग से अधिक बिजली पैदा हुई तो उसे खरीदकर रूपये भी सरकार देगी.

उन्होंने कहा कि मैहर सहित प्रदेश के 19 स्थानों में शराबबंदी लागू की गई है. बहनों की माँग पर यह कदम उठाया गया है. शराब से तन-मन और धन का नाश होता है. आज मैहर में जगह-जगह दूध का वितरण करते हुए लोगों ने शराबबंदी पर खुशी जाहिर की.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मैहर में मंदिर पहुंचकर माँ शारदा देवी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. मुख्यमंत्री मैहर नगर में स्टेट बैंक चौराहा, काली माता मंदिर से कटरा बाजार होते हुए घंटाघर चौक तक आयोजित रोड-शो में शामिल हुए. आम जनता ने पुष्पवर्षा कर शराबबंदी करने के लिए मुख्यमंत्री का स्वागत कर आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने बंधा बैरियर में आयोजित विशाल आमसभा में 71 करोड़ से अधिक लागत के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने कन्या-पूजन कर बेटियों का सम्मान किया. विभिन्न योजनाओं में हितलाभ का वितरण किया.

समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री तथा ग्रामीण विकास राज्यमंत्री राधा सिंह ने कहा कि मैहर जिले को विकास की हर योजना का लाभ मिलेगा. समारोह में सांसद गणेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने छोटे से कार्यकाल में विशिष्ट कार्यों से अलग पहचान बनाई है. मैहर सहित 19 स्थानों में शराबबंदी लागू करके सराहनीय और साहसिक कार्य किया है. उज्जैन के महाकाल लोक की तरह मैहर में भी माँ शारदा लोक का निर्माण जिले के लिए बहुत बडी सौगात है. सांसद ने मैहर में औद्योगिक विकास केन्द्र बनाने रिंग रोड निर्माण तथा कलेक्ट्रेट भवन निर्माण की माँग रखी.

विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत करते हुए कहा कि आज मैहर जिले के लिए बहुत बड़ा दिन है. विधायक ने 250 एकड़ में गौशाला निर्माण, मैहर शहर की सड़कों को फोरलेन बनाने, कन्या महाविद्यालय खोलने, माँ शारदा लोक के प्रथम चरण के निर्माण कार्य शुरू करने और आल्हा महोत्सव आयोजित करने की माँग रखी.

कार्यक्रम में नगरीय विकास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार व विक्रम सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल सहित जन-प्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे. कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने आल्हा गायन प्रस्तुत किया.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now