Next Story
Newszop

इतवारी बाजार के पास मधुमक्खियों ने राहगीरों को दौड़ाया

Send Push

image

धमतरी, 23 मई . शहर के इतवारी बाजार के पास 23 मई को दोपहर दो से ढाई बजे के बीच मधुमक्खियों के झुंड ने वहां दुकान लगाने वालों और आने जाने वाले राहगीरों को दौड़ा – दौड़ाकर काटा.

इस घटना के बाद आसपास हड़कंप मच गया था. मधुमक्खियों से बचने लोग सिर पर कपड़ा ढककर चल रहे थे तो कोई छुपने के लिए जगह ढूंढ रहे थे.

नगर निगम कार्यालय के बाजू स्थित पानी टंकी में और पेड़ में मधुमक्खियों का छाता बना हुआ है. जिसकी वजह से आए दिन मधुमक्खियों के काटने की घटना सामने आ रही है. 18 मई को इतवारी बाजार के पास मधुमक्खियों के झुंड ने बहुत लोगों को दौड़ा – दौड़ाकर कर काटा था. बाजार के पास दुकान लगाने वाले व्यवसायियों ने निगम प्रशासन से मधुमक्खियों को तत्काल हटाने की मांग की है. नगर निगम के उपायुक्त पी सी सार्वा ने बताया कि हर तीन महीने में पानी टंकी में बने मधुमक्खियों के छातों को हटाया जाता है.

मधुमक्खी के हमले से युवक की मौत

रुद्री रोड में स्थित अमलतासपुरम के पास गुरुवार शाम साढ़े छह बजे मधुमक्खी के हमले से शहर के एक युवक मुरली चावला की मौत हो गई. जिला अस्पताल के पुलिस चौकी से मिली जानकारी अनुसार 22 मई को बनियापारा निवासी मुरली चावला 34 वर्ष सुबह अपने दोस्तो के साथ पार्टी मानने गया था. शाम तक मृतक मुरली के घर नहीं पहुंचने पर स्वजन ने फोन करके पूछा. तब मृतक द्वारा घर आने की बात कही. शाम साढ़े छह बजे स्वजनों को सूचना मिली कि मुरली को मधुमक्खियों के काटने की वजह से निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, स्थिति गंभीर बनी हुई है. स्वजन जब अस्पताल पहुंचे तो डाक्टरों ने मुरली को मृत घोषित कर दिया. 23 मई को जिला अस्पताल में शव पंचनामा कार्रवाई की गई.

/ रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now