उत्तर 24 परगना, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) l रहड़ा थाना क्षेत्र में अल्पना धर के घर स्थित काली मंदिर से अज्ञात चोरों द्वारा की गई चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मिली सूचना के आधार पर रहड़ा थाना पुलिस ने रुइया बकुलतला में स्थित शरीफ अली सरदार उर्फ़ सागर के कबाड़ की दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने मंदिर से चोरी किए गए कई पीतल और तांबे की वस्तुएं बरामद की है।
पुलिस ने छापेमारी में जिन वस्तुओं को बरामद किया। उनमें शामिल हैं -दो पीतल के घड़ा, चार पीतल की प्लेट, एक तांबे की प्लेट, चार पीतल के गिलास, एक पीतल का सिंहासन, एक पीतल की धूपदानी, दो पीतल के पैर के आकार की सामान, दो तांबे के कोषाकुशी, एक तांबे का शंख और एक तांबे का पंचपत्रा।
पुलिस ने आरोपित शरीफ अली सरदार उर्फ़ सागर (23), जो टिटागढ़ का निवासी है उसे गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने मंदिर से चोरी की गई वस्तुएं चोरों से खरीदकर अपने पास छुपा रखी थीं।
इस संबंध में रहड़ा थाना में केस नंबर 260/25, दिनांक 03.09.25, धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
मीन राशि वाले सावधान! 8 सितंबर को चंद्र ग्रहण के बाद मिलेगी अपार सफलता या आएगी मुसीबत?
मकड़ी खुद अपने` जाल में क्यों नहीं फंसती, सिर्फ कीड़े ही क्यों फंसते हैं? जाने राज इसका
Weather Update : राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, पंजाब, हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम, IMD का पूर्वानुमान
इजरायल ने यमन से आए तीन ड्रोनों को रोका
पेट की गैस` का रामबाण घरेलू इलाज चुटकियों में निकलेगी सारी गैस फूला हुआ पेट हो जाएगा फुस्स