सिरसा, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । पंजाब रोडवेज की बस की टक्कर से कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला की गाड़ी शनिवार को क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में सवार विधायक सहित सभी लोग सुरक्षित हैं। जानकारी के मुताबिक विधायक शीशपाल केहरवाला सांसद कुमारी सैलजा के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर वापस सिरसा लौट रहे थे। बरानाला रोड पर जिले के गांव पनिहारी गांव के नजदीक पंजाब रोडवेज की एक बस ने पीछे से विधायक की इनोवा गाड़ी को पीछे से टक्कर दे मारी, जिससे पीछे का शीशा टूट गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी।
वहीं एक्सीडेंट के बाद विधायक शीशपाल केहरवाला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा मेरे सभी शुभ चिंतकों को मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि हादसे के बाद मैं और गाड़ी में सवार अन्य सभी लोग सकुशल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
You may also like
मिजोरम से प्रधानमंत्री का संदेश : विकास और संवाद से समस्याओं का समाधान
टीईटी की अनिवार्यता से परेशान होकर हमीरपुर में टीचर ने लगाई फांसी, सता रहा था नौकरी जाने का डर
पीतलनगरी के मास्टर रामकुमार के ककहरे ने सिखाई थी देशभर के लोगों को हिंदी
मीनापुर विधानसभा सीटः राजीव कुमार लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक? कुशवाहा-सहनी और यादव मतदाता निर्णायक
बांग्लादेश की मंडी जनजाति की अनोखी परंपरा: पिता से पति बनने की कहानी