-गुरुकुल
बरोणा द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली
सोनीपत, 12 अप्रैल . शहर सोनीपत के अलावा गन्नौर, गोहाना, राई, खरखौदा, हनुमान
जन्मोत्सव की धूम रही. हवन, जागरण, भंडारे और शोभायात्राओं ने भक्ति का रंग बिखेरा.
मेयर राजीव जैन ने हनुमान जी की महिमा का बखान करते हुए कहा कि उनकी भक्ति हर संकट
का निवारण करती है.यह दिन
सेवा, समर्पण, श्रद्धा, भक्ति को समर्पित रहा है.
हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर नगर निगम मेयर राजीव जैन
ने शनिवार को शहर में आयोजित दो दर्जन से अधिक हवन, यज्ञ, जागरण, भंडारों और शोभायात्राओं
में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम ने हनुमान जी को वरदान दिया था कि
उनकी पूजा से भक्तों के सभी कष्ट दूर होंगे. मेयर ने बताया कि जब रावण ने शनि सहित
सभी ग्रहों को कैद कर यातनाएं दी थीं, तब हनुमान जी ने शनि को मुक्त कराया. इसके बदले
शनि ने वरदान दिया कि हनुमान की सच्ची भक्ति करने वाले के जीवन में कष्ट नहीं आएंगे.
पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन
ने कहा कि हनुमान जी की निःस्वार्थ भक्ति हमें प्रेरित करती है. उन्होंने संत कबीर
और रविदास का उदाहरण देते हुए कहा कि हर पल प्रभु को साक्षी मानकर जीवन जीना चाहिए.
कार्यक्रमों में भीम सिंह, मनीष राई, रोशन लाल, राज भल्ला, राम सिंह त्यागी, सतीश गांधी,
महावीर, यशपाल डुडेजा, पवन अग्रवाल सहित सैकड़ों भक्त शामिल हुए. यह आयोजन भक्ति, एकता
और आस्था का अनुपम संगम बना, जो हर दिल को छू गया. कार्यकर्मों में भीम सिंह, मनीष राई, जयवीर हुड्डा,
पवन आदि सैंकड़ो हनुमान भक्त उपस्थित रहे.
लगभग 30 से ज्यादा कार्यक्रमों में विधायक निखिल मदान शामिल
हुए. उधर शनिवार को गुरुकुल बरोणा द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर में भव्य
शोभायात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा मटिंडूचौक से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्ग पर निकाली गई. यात्रा के दौरान गुरुकुल
केब्रह्मचारियों द्वारा विभिन्न कलाओं का
प्रदर्शन भी किया गया. यात्रा के दौरान नशा मुक्त खरखौदा नशा मुक्त हरियाणा अभियान
के तहत लोगों को जागरूक किया गया . इस अवसर पर मनीष आर्य ने कहा कि हमें भी अगर अपने
बच्चों को हनुमान की तरह बलवान, बुद्धिमान और पराक्रमी बनाना है तो उन्हें बचपन से
ही संस्कारित बनाना पड़ेगा . हनुमान जी वीर पराक्रमी, बलवान व वेदों के विद्वान थे.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
टमाटर को चूहों से बचाने की चिंता में पति ने मिलाया जहर, चटनी बनाकर खा गई पत्नी, हुई मौत ㆁ
Volkswagen Tiguan R-Line Launching in India on April 14: Features, Specs, and Everything You Need to Know
5 प्रभावी मिल्क क्रीम टिप्स जो आपको 5 मिनट में गोरा और ग्लोइंग स्किन देंगे
लड़की को बीच सड़क पर चॉपर से काटता रहा शख्स और लोग खड़े होकर बनाते रहे उसकी वीडियो ㆁ
अमरोहा में बेटे के इस्लाम अपनाने और निकाह से माता-पिता का दुखद हालात