हरिद्वार, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । दो दिन से हो रही लगातार बारिश से कलियर नगर पंचायत के वार्ड 9 मुकर्रबपुर में सुबह एक मकान भरभराकर गिर गया। मकान में परिवार के करीब 5 लोग साे रहे थे। जिसमें एक महिला घायल हो गई। सूचना पर सभासद प्रतिनिधि जावेद ने मौके पर पहुंच कर अधिकारियों को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 5 बजे पिरान कलियर के मुकर्रबपुर वार्ड 9 निवासी इकराम का घर भरभराकर गिर गया। मकान में उसकी पत्नी और बच्चे सौ रहे थे। मकान गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मकान में फंसे लाेगाें काे बाहर निकाला।
इस दौरान मकान स्वामी की पत्नी मीना घायल हो गई। जिसको उपचार के लिए भिजवाया। सूचना पर मौके पर पहुंचे सभासद प्रतिनिधि जावेद साबरी ने मकान का जायजा लिया और अधिकारियों को अवगत कराया। सभासद प्रतिनिधि जावेद साबरी ने बताया कि मुकर्रबपुर में बारिश में एक मकान गिरने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुचकर अधिकारियों को सूचित कर दिया गया हैं। और अधिकारियों की टीम को बुलाकर निरीक्षण कराया जायेगा।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
हर क्षेत्र में प्रगति और विकास की राह पर बढ़ रहा देश : नितिन गडकरी
2024 में 26 लाख से अधिक लोगों को मिला टीबी रोधी उपचार: अनुप्रिया पटेल
फरहान अख्तर की नई फिल्म '120 बहादुर': एक सच्चे सैनिक की कहानी
'अपनी आंखों के सामने कई होटल बहते देखे', उत्तरकाशी में आई बड़ी तबाही की आंखों-देखी
नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए 17 बेहतरीन शो