लखनऊ, 18 अप्रैल . रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार रात 10:30 बजे अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचे. चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर राजनाथ सिंह को पुष्प गुच्छ देकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महापौर सुषमा खर्कवाल और महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालों में विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान, एमएलसी मुकेश शर्मा, विधायक योगेश शुक्ला, विधायक डॉ नीरज बोरा, प्रदेश मंत्री वीरेंद्र तिवारी और प्रकाश मिश्रा समेत कई नेता मौजूद रहे.
राजनाथ सिंह शनिवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ करेंगे. इस खेल महाकुंभ में लखनऊ संसदीय क्षेत्र से करीब 2500 युवा खिलाड़ी भाग लेंगे. राजनाथ सिंह के सामने कई स्वदेशी खेलों का प्रदर्शन भी खिलाड़ियों द्वारा किया जाएगा. इस अवसर पर राजनाथ सिंह के हाथों उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा. कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. भाजपा नेता और लखनऊ के जिला अधिकारी विषक जी ने कार्यक्रम स्थल का शुक्रवार को निरीक्षण किया.
भाजपा महानगर के अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम के बाद तीन अन्य कार्यक्रम में भी राजनाथ सिंह शामिल होंगे. राजनाथ सिंह 20 अप्रैल को भी लखनऊ में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
/ बृजनंदन
You may also like
मुंबई देखने पहुंची नाबालिग को परिवार से मिलवाया
प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए करें प्रयास : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मप्रः जन-भागीदारी से “जल गंगा संवर्धन अभियान'' बना जन-आंदोलन
जनजातीय समुदाय की पारम्परिक ज्ञान प्रणाली की वन संरक्षण में अहम भूमिका: मंत्री पटेल
केमिस्ट्री और कृषि क्षेत्र में विद्यार्थियों के माध्यम से शोध और उद्योग को मिलेगा बढ़ावा : योगेश दुबे