लखनऊ, 5 अप्रैल . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा. मोहन राव भागवत सात अप्रैल को राजधानी लखनऊ आयेंगे. अभी वह काशी प्रान्त के प्रवास पर वाराणसी में हैं. लखनऊ से आठ अप्रैल को सरसंघचालक लखीमपुर खीरी स्थित कबीरधाम जायेंगे. यहां पर सरसंघचालक राष्ट्रीय संत असंग देव महाराज से आशीर्वाद लेंगे और एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगें. लखीमपुरखीरी जाने के दौरान डा. मोहन भागवत नैमिषारण्य भी जा सकते हैं. हलांकि संघ के प्रान्त कार्यवाह प्रशान्त शुक्ला ने नैमिषारण्य जाने की पुष्टि नहीं की है. इसके अलावा अभी तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से किसी कार्यक्रम में सरसंघचालक के शामिल होने की पुष्टि नहीं हुई है. अवध प्रान्त के बाद सरसंघचालक कानपुर जायेंगे. कानपुर के बाद ब्रज प्रान्त में सरसंघचालक का प्रवास तय है.
/ बृजनंदन
You may also like
लोकी फर्ग्यूसन ने उड़ाए स्टंप, यशस्वी जायसवाल की शानदार पारी का दर्दनाक अंत; देखें Video
धवल पटेल उन दो सांसदों में से हैं जो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ उनकी विदेश यात्रा पर गए
चाची को दिल दे बैठा भतीजा , चाची ने की बातचीत बंद तो भतीजे ने बेटी समेत चाची की ⁃⁃
बिहार में सात नए एयरपोर्ट के विकास के लिए 190 करोड़ रुपये मंजूर
सोचा नहीं था कि इतनी आसान जीत मिलेगी : अक्षर पटेल