Next Story
Newszop

मुख्यमंत्री ने सिवान जिला में 558 करोड़ 35 लाख रुपये लागत की 9 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

Send Push

-पेंशनधारी लाभुकों, जीविका दीदियों एवं अन्य लाभुकों के साथ किया संवाद

पटना, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को सिवान जिला के नारायणपुर मोड़, पचरूखी में आयोजित कार्यक्रम स्थल से 558 करोड़ 35 लाख रुपये लागत की 9 विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों से संवाद भी किया।

मुख्यमंत्री की ओर से जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया उनमें 222 करोड़ 1 लाख रुपये की लागत से 220/132/33 केवी ग्रिड, उपकेन्द्र मैरवा एवं सम्बद्ध लाईन ‘बे’ का निर्माण, 120 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत से पचरुखी बाईपास मोहम्मदपुर मोड़ (एनएच-531) से छपिया-टेढ़ी घाट-गोपालपुर (एनएच-227) पथ का चौड़ीकरण, 92 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से राज्य उच्च पथ सख्या-89 (बबुनिया सिसवन रोड) पर सिवान यार्ड (सिवान रेलवे स्टेशन से पचरुखी रेलवे स्टेशन के बीच अवस्थित लेवल क्रॉसिंग संख्या-91 एसपीएल पर रेल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शामिल है।

मुख्यमंत्री ने 67 करोड़ 47 लाख रुपये की लागत से सिवान-आंदर पथ का चौड़ीकरण, 18 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से भण्टापोखर जीरादेई पथ का भाया जामापुर बाजार तक चौड़ीकरण, 10 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से सोनकारा, आन्दर में 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण, 9 करोड़ 93 लाख की लागत से माधोपुर, महाराजगंज में 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र के निर्माण, 9 करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से मशरख-महाराजगंज 132 केवी संचरण लाईन का द्वितीय सर्किट स्ट्रिगिंग एवं सम्बद्ध लाईन ‘बे’ के निर्माण, 8 करोड़ 49 लाख की लागत से सिवान ग्रिड उपकेन्द्र में 80 एमवीए ट्रांसफार्मर के अधिष्ठापन कार्य का शिलान्यास/कार्यारंभ किया।

कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बड़ी संख्या में उपस्थित पेंशनधारी लाभुकों, जीविका दीदियों एवं अन्य लाभुकों के साथ संवाद किया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। वहां उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि वृद्धजनों, दिव्यांगजनों एवं विधवा महिलाओं की पेंशन राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया गया है, जिससे उन्हें काफी सहुलियत हो रही है। उनका जीवन आसान हो गया है।—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Loving Newspoint? Download the app now