रांची, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . ऑल इंडिया पोस्टल-आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन, Jharkhand की ओर से Saturday को रांची जीपीओ सभागार में बैठक आयोजित हुई.
इस अवसर पर एसोसिएशन के राज्य सचिव एमजेड खान ने कहा कि Jharkhand में वर्षों से फैमिली पेंशन का मुद्दा प्रशासनिक उदासीनता के कारण लंबित है. इससे दर्जनों पेंशनर्स महीनों से भुखमरी के कगार पर हैं. खान ने कहा कि Jharkhand में सैकडों पोस्टमैन का जनवरी 96 से बढ़े हुए वेतन भुगतान का मामला सात साल से लंबित चला आ रहा है. इसे लेकर एसोसिएशन ने आंदोलन किया गया. इसके बावजूद अबतक कोई सार्थक पहल नहीं हुई.
खान ने कहा कि बीते 25 मार्च को संसद में वित्त विधेयक के माध्यम से पेंशन अधिनियम में संशोधन पारित करना गलत है. इससे आठवें वेतन आयोग के लाभ से पेंशनर्स को वंचित किया जा सकता है. इसके अलावा टर्म ऑफ रेफरेंस में भी पेंशनर्स की चर्चा नहीं है. इसका मतलब है ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) भी सरकार के निशाने पर है. सरकार इस व्यवस्था को समाप्त करने की योजना बना रही है.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डी राय ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि डाक निदेशक Jharkhand परिमंडल से भेंट कर उचित करवाई करने के लिए दबाव बनाया जाएगा.
इसके बावजूद भी कार्रवाई नहीं हुई तो राज्यस्तरीय धरना दिया जाएगा.
बैठक में एमजेड खान, साधन कुमार सिंहा, बिपिन चौधरी, त्रिवेणी ठाकुर, हरि राम तिवारी, रमेश सिंह, केडी राय, हसीना तिग्गा, फूलमणि बिलुंग सहित अन्य मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

2 साल इस्तेमाल किए ईयरबड्स और खराब हो गए कान, ऐसे करेंगे इस्तेमाल तो टल जाएगा ये खतरा

पिछले सालˈ बच गए थे इस साल शनि दिखाएगा कोहराम – जानिए किन 3 राशियों पर आएगा तूफान﹒

पाकिस्तान के संविधान में नया बदलाव किस तरह आसिम मुनीर को देगा यह ताक़त

रोज एकˈ महीने तक खाली पेट लौंग चबाने से जो होगा आप सोच भी नहीं सकते जानिए इसके चमत्कारिक औषधीय फायदे﹒

महाराष्ट्र निकाय चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को कल्याण-डोबिवली में बड़ा झटका, BJP जॉइन करने जा रहे दीपेश म्हात्रे





