पौड़ी गढ़वाल, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) ।जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने विकासखण्ड खिर्सू के ग्राम मरोड़ा का स्थलीय निरीक्षण कर हरेला पर्व कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। उन्होंने ग्रामवासियों से संवाद कर उनकी आवश्यकताओं और सुझावों को सुना। उन्होंने ग्राम मरोड़ा को उन्नतिशील गांव के रूप में विकसित किए जाने की बात कही। कार्यक्रम की शुरुआत में ग्रामीण महिलाओं ने पारंपरिक ढोल वादन और स्वागत के प्रस्तुत किए ।
हरेला पर्व के तहत “हरेला गांव – धाद की पहल” के अंतर्गत माल्टा, नींबू, नारंगी जैसे सिट्रस पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम स्थल पर लगभग 10,000 पौधों का सामूहिक रोपण कर हरेला मार्च भी आयोजित हुआ। साथ ही सिट्रस पौधों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस पट्टी को सिट्रस वाले के रूप में विकसित करने हेतु वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार का सहयोग लिया जाएगा, जिससे संस्थागत सहयोग से गांवों का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि मरोड़ा को मॉडल गांव के रूप में विकसित कर अन्य ग्रामों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनाया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। जैसे अभिभावक अपने बच्चों की देखभाल करता है, वैसे ही पौधों की देखभाल आवश्यक है। जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अधिक मात्रा में उत्पादन का प्रयास करना चाहिए जिससे मार्केटिंग में मदद मिलेगी तथा उत्पादों का उचित मूल्य मिलेगा।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
You may also like
job news 2025: क्लर्क के पदों पर निकली हैं भर्ती, कर दें आप भी इस तारीख तक आवेदन
अरुणाचल प्रदेश CHSL 2025 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि घोषित
श्रीनगर एयरपोर्ट पर मारपीट करने वाले आर्मी ऑफ़िसर पर हो सकती है ये कार्रवाई
Crime News: भाभी को हुआ प्यार तो देवर से मरवा दिया पति को, नाले में मिला उसका....
खुशी मुखर्जी का बोल्ड फैशन: सोशल मीडिया पर मचा हंगामा