Next Story
Newszop

बलरामपुर : सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस जवानों का एक दिवसीय कार्यशाला व रिफ्रेश कोर्स का आयोजन

Send Push

बलरामपुर, 7 अप्रैल . बलरामपुर जिले के एसपी वैभव बेंकर के निर्देश में वरिष्ठ अधिकारियों की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सोमवार को एक दिवसीय कार्यशाला व रिफ्रेश कोर्स का आयोजन किया गया. एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बलरामपुर रक्षित केंद्र में किया गया. उपस्थित पुलिस जवानों को आर्मरर टी नरेश, दयानंद व संजीव भगत के द्वारा सर्विस राइफल एक-47 तथा पिस्टल के संबंध में डेमो देकर रायफल का कलपुर्जे खोलने एवं जोड़ने के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई.

हथियारों के रखरखाव साफ-सफाई तथा उसमें आने वाले समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. इसके बाद रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन के द्वारा विशिष्ट व्यक्तियों व वरिष्ठ अधिकारियों के सुरक्षा के दौरान की जाने वाली कार्रवाई की बारीकियों को विस्तारपूर्वक समझाया गया तथा ड्यूटी के दौरान उनके द्वारा की जाने वाली गलतियों के बारे में जानकारी दी गई. सभी जवानों को उत्तम व्यवहार और सतर्कता से ड्यूटी करने तथा किसी भी अप्रिय स्थिति निर्मित होने पर तत्काल कंट्रोल रूम को अवगत करने के लिए बताया गया.

/ विष्णु पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now