जोधपुर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । रामदेवरा मेला में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए रेलवे द्वारा सोमवार से भगत की कोठी से आशापुरा गोमट स्टेशनों के बीच एक और मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रारंभ हुआ।
जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेन 04867,भगत की कोठी-आशापुरा गोमट मेला स्पेशल भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से सोमवार 25 अगस्त से प्रतिदिन (3 ट्रिप) शाम 7.10 बजे प्रस्थान कर 7.20 बजे जोधपुर आकर 7.30 बजे रवाना होकर रात्रि 10.50 बजे रामदेवरा आगमन कर 10.55 बजे प्रस्थान कर 11.10 बजे आशापुरा गोमट पहुंच जाएगी।
उन्होंने बताया कि वापसी में ट्रेन 04868,आशापुरा गोमट-भगत की कोठी मेला स्पेशल आशापुरा गोमट से सोमवार 25 अगस्त से (3 ट्रिप) प्रतिदिन रात्रि 11.30 बजे रवाना होकर 11.40 बजे रामदेवरा आगमन व 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 3 बजे जोधपुर व 3.30 बजे भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी। अनारक्षित ट्रेन में यात्रियों के लिए कुल 8 डिब्बे होंगे।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव :
ट्रेन आवगमन में जोधपुर,राईका बाग, महामंदिर, मंडोर,मारवाड़ मथानियां,ओसियां,मारवाड़ लोहावट,फलोदी व रामदेवरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के काफिला पर ग्रामीणो के द्वारा हमला
सिंधिया की शिवपुरी में BJP पार्षदों की बगावत, नपा अध्यक्ष के खिलाफ सड़क पर उतरे, अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे
दर्दनाक हादसा: पटना के बाढ़ में शौच के लिए जा रहे 6 लोगों को थार ने कुचला, 4 की मौत
बांदा: बारिश में गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबकर बुजुर्ग दंपति की मौत
रेप, ड्रग्स, अपहरण... 100 करोड़ की अवैध संपत्ति ढहाई, लेकिन 34 दिन बाद भी जाल में नहीं फंसी 'मछली'