शिमला, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हिमाचल प्रदेश को दी गई 1500 करोड़ रुपये की विशेष वित्तीय सहायता पर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह सहायता प्रदेश में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान हुए भारी नुकसान पर मरहम का काम करेगी।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का हिमाचल के प्रति विशेष स्नेह रहा है। वे हर सुख-दुख में प्रदेश के साथ खड़े रहते हैं। गगल एयरपोर्ट पर आपदा पीड़ितों से मिलकर उनका हाल जानना और संवेदनाएं व्यक्त करना प्रधानमंत्री जी की संवेदनशीलता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर प्रधानमंत्री ने न सिर्फ स्थिति का जायजा लिया, बल्कि पीड़ितों को हिम्मत और आश्वासन भी दिया। 1500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता को उन्होंने “देवभूमि के प्रति प्रधानमंत्री के प्रेम का प्रतीक” बताया।
सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री का हिमाचल प्रदेश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना हम सभी के लिए संबल देने वाला है । उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह मदद प्रदेश के पुनर्निर्माण कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
You may also like
बेड पर सो रहे 9 महीने के भाई और 11 साल की बहन को सांप ने काटा, रातभर झाड़-फूंक कराते रहे मां-बाप, दोनों की मौत
राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना में गड़बड़ी, अपात्र परिवारों ने किया राशन का गबन
मारुति सुजुकी e-Vitara को Euro NCAP में मिली 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग, 500 किमी रेंज के साथ जल्द होगी लॉन्च
BSNL का नया फैमिली प्लान रिचार्ज, 4 SIM एक रिचार्ज से चलें, 75GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें सब कुछ
आज का मौसम 10 सितंबर 2025: दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी-उमस, राजस्थान-गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट, यूपी में बरसेंगे बदरा... वेदर अपडेट