Next Story
Newszop

कोरबा में महिला की हत्या, पति फरार, पुलिस जांच में जुटी

Send Push

image

कोरबा, 13 अप्रैल . कोरबा के कोतवाली क्षेत्र के रामसागर पारा में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक महिला की लाश उसके घर में मिली है. मृतक महिला की पहचान दुर्गा देवी राजपूत (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपने पति राज कुमार राजपूत के साथ रहती थी. दोनों की शादी लगभग 2 वर्ष पहले हुई थी.

पड़ोसियों के अनुसार, दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे. आज रविवार दोपहर भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था. कुछ देर बाद, घर से बच्चे के रोने की आवाज आने लगी, जिसके बाद पड़ोसी ने जाकर देखा तो दुर्गा देवी राजपूत की लाश जमीन पर पड़ी हुई थी. पति राज कुमार राजपूत घर से फरार था.

पड़ोसियों ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मामले की हकीकत सामने आएगी. फिलहाल, फरार पति की तलाश की जा रही है.

इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. लोगों का कहना है कि दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि बात इतनी आगे बढ़ जाएगी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

कोरबा में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. कुछ महीने पहले ही एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी. दोनों मामलों में पति-पत्नी के बीच विवाद की बात सामने आई है.

/हरीश तिवारी

—————

/ हरीश तिवारी

Loving Newspoint? Download the app now