जम्मू, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने उधमपुर के बली नाला और थर्ड के बीच भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुए राष्ट्रीय राजमार्ग की तत्काल बहाली के निर्देश जारी किए हैं। 2 सितम्बर को हुए इस भूस्खलन के कारण राजमार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है जिससे वाहनों की आवाजाही रुक गई है और उधमपुर, किश्तवाड़, डोडा, रामबन और कश्मीर में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति तथा आपातकालीन सेवाएँ बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। सुनील शर्मा स्थानीय विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ गहन चर्चा करते हुए क्षति का आकलन किया और चेताया कि यह स्थिति जनजीवन को संकट में डाल रही है।
उन्होंने कहा कि लोगों को न केवल आवश्यक वस्तुओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि समय पर चिकित्सा सुविधा न मिलने का भी डर सताने लगा है। उन्होंने प्रशासन और एनएचएआई को निर्देश दिया कि युद्धस्तर पर काम करते हुए सड़क बहाली की जाए और तब तक आपातकालीन वाहनों एवं आवश्यक सामग्री की आवाजाही के लिए अस्थायी इंतजाम किए जाएं। शर्मा ने डोडा, किश्तवाड़ और रामबन के लोगों की कठिनाइयों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क बहाली केवल संपर्क का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह लोगों की ज़िंदगियों से जुड़ा हुआ है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे व्यक्तिगत रूप से हालात की निगरानी करेंगे और हर स्तर पर तेज़ी से कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
अलीपुरद्वार में भाजपा विधायक पर हमला, चार महिला कार्यकर्ता घायल
मनपसंद जॉब पाने में कैसे मदद करता है लिंक्डइन का ये AI फीचर? 10 प्वॉइंट्स में जानिए
लाखों-करोड़ों की लग्जरी कारें बेचने वाली इस कंपनी ने नवरात्रि के 9 दिनों में भारत में बेच डालीं 2500 से ज्यादा गाड़ियां
बिहार चुनाव: नीतीश कुमार कमज़ोर पड़े तो बीजेपी के लिए कितना बड़ा झटका
पियर्स मॉर्गन ने एलिस्टर कुक से मांगी माफी, 11 साल पहले 'अपमानजनक' शब्द का किया था इस्तेमाल