हॉसूर (तमिलनाडु), 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय महिला प्रो गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के 9वें चरण में अनुभवी गोल्फर नेहा त्रिपाठी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7-अंडर 65 का कार्ड खेला और तीन शॉट की बढ़त के साथ शीर्ष पर पहुंच गईं। यह टूर्नामेंट क्लोवर ग्रीन्स के पार-72 कोर्स पर खेला जा रहा है और कुल इनामी राशि 15 लाख रुपये है।
33 वर्षीय नेहा त्रिपाठी ने पहले राउंड में 1-अंडर 71 खेला था और अब दूसरे राउंड में उन्होंने छह बर्डी और एक ईगल के साथ सिर्फ एक बोगी की। पिछले सीजन में चोटों से जूझने के बाद नेहा अब दोबारा फॉर्म में लौटने की कोशिश कर रही हैं। नेहा ने फ्रंट नाइन में चार बर्डी के साथ एक बोगी खेली। बैक नाइन में 12वें होल पर शानदार ईगल मारा और फिर 13वें व 16वें होल पर बर्डी लगाईं। उनकी पिछली जीत 2023 में रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब में 15वें चरण में आई थी।
नेहा के बाद जैस्मिन शेखर ने दूसरे राउंड में बोगी-फ्री 67 खेला और वह कुल स्कोर 139 के साथ दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे स्थान पर कृति चौहान (73-69) 142 के स्कोर के साथ हैं, जो अपने पहले प्रो टाइटल की तलाश में हैं। शौकिया खिलाड़ी सान्वी सोमू (73-70) 143 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर हैं।
इस सीजन की चार बार की विजेता वानी कपूर ने पहले राउंड के 75 के मुकाबले दूसरे दिन 3-अंडर 69 खेला। उन्होंने छह बर्डी और तीन बोगी की। वानी अब कुल स्कोर 144 के साथ अमाट्यूर कीया बदुगू, स्नेहा सिंह और सेहर अतवाल के साथ संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं।
पहले राउंड के बाद लीड कर रही अमनदीप द्राल ने दूसरे राउंड में खराब प्रदर्शन किया और 4-ओवर 76 खेलकर संयुक्त नौवें स्थान पर फिसल गईं। कट 8-ओवर 152 पर पड़ा और कुल 22 खिलाड़ी फाइनल राउंड के लिए क्वालिफाई कर सके। अग्रिमल मनराल, दुर्गा नित्तूर और करिश्मा गोविंद जैसी प्रमुख खिलाड़ियों को कट से बाहर होना पड़ा।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने बार्सिलोना में मकार्बार्ना का किया दौरा
बीबी के कारनामे से पति को लगने लगा डर, पुलिस से कर दी शिकायत, बोला साहब बचा लीजिए˚
शौर्य दत्ता की उपलब्धि पर हिंदी साहित्य भारती ने दी बधाई
रिम्स में अग्निशमन विभाग ने की मॉक ड्रिल और दिया प्रशिक्षण
बांधों में हो रही जल आवक के कारण एनएच-11बी मार्ग बंद