Next Story
Newszop

पंजाब पुलिस ने सात तस्कराें काे किया गिरफ्तार, 10 किलाे हेराेइन बरामद

Send Push

चंडीगढ़, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंजाब पुलिस ने सीमा पार से हो रही तस्करी की घटनाओं पर विराम लगाते हुए अमृतसर क्षेत्र से 7 आरोपितों को गिरफ्तार करके 10 किलो हेरोइन बरामद की है।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शनिवार को इस बारे में सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान के साथ मिलकर नशा तस्करी करने वाले मॉडयूल का भंडाफोड़ किया है। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी सरबजीत उर्फ जोबन सीमावर्ती क्षेत्र के एक गांव से सक्रिय है। वह सीमा पार कुख्यात तस्कर राणा के सीधे संपर्क में है। उसे एक किशोर के साथ गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 1 किलो हेरोइन बरामद की गई है।

सरबजीत उर्फ जोबन से पूछताछ के बाद अजनाला से दो और तस्कर धर्म सिंह और कुलबीर सिंह को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 5 किलो से अधिक हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने आरोपितों की दो मोटरसाइकिलों को भी कब्जे में लिया, जिसके माध्यम से वह घटनाओं को अंजाम देते थे।

डीजीपी ने बताया कि अमृतसर में काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने सीमा पार हेरोइन तस्करी के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए पाकिस्तान स्थित तस्कर से सीधे जुड़े चार प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार किया।

आरोपितों ने अटारी में भारत-पाक सीमा के पास से हेरोइन की एक खेप बरामद की थी और उसे पहुंचाने के लिए रास्ते में ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। आरोपितों के कब्जे से 4 किलो हेरोइन बरामद की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now