कुल्लू, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना भुंतर के अंतर्गत पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में एक नेपाली मूल के युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया को पुलिस द्वारा पूरा किया जा रहा है। चरस कहां से खरीदी गई तथा कहां पहुंचाई जानी थी इस बारे पुलिस पूछताछ कर रही है।
चरस तस्करी का मामला बुधवार उस दौरान सामने आया जब भुंतर पुलिस इलाके में गश्त पर थी। पुलिस जब बड़ा भूईन फोरलेन समीप रेन शेल्टर के समीप पहुंची तो वहां मौजूद व्यक्ति घबरा गया। पुलिस को उसके पास किसी संदिग्ध वस्तु होने का शक हुआ। उस व्यक्ति की जब तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 895 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी रमेश खडका (28) पुत्र भोपेन्द्ररा खडका निवासी गांव तामारी डाकघर महत तहसील खावन्गवगर जिला रूकम पूर्वा नेपाल हाल रिहाईश ग्राहण डाकघर मनीकरण जिला कुल्लू के विरुद्ध पुलिस थाना भून्तर में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह
You may also like
बच्चे देश के भविष्य, उनके उज्जवल भविष्य के लिए होते रहें प्रेरणादायी कार्यक्रमः मंत्री राकेश सिंह
दिल्ली से गोवा जा रहे इंडिगो विमान में तकनीकी खराबी, मुंबई में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
समोसा, जलेबी नाश्ते के लिए स्वास्थ्य चेतावनी बोर्ड लगाना अच्छी पहल : डॉ. रीमा दादा
हिमंत बिस्वा सरमा का राहुल गांधी पर पलटवार, बोले- हमको जेल भेजने वाले भूल गए कि वह खुद जमानत पर हैं
जेम्स गन ने सुपरगर्ल का पहला पोस्टर जारी किया