Next Story
Newszop

मुख्य चुनाव आयुक्त ने दशम जलप्रपात की बीएलओ को बताया प्रेरणा स्रोत

Send Push

image

image

image

रांची, 13 अप्रैल . भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा है कि दशम जलप्रपात जैसे दुर्गम क्षेत्रों में कार्यरत बीएलओ दीदियां देशभर के बीएलओ के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. उन्होंने कहा, जहां न पहुंचे रवि, वहां पहुंचे बीएलओ दीदी.

मुख्य चुनाव आयुक्त रविवार को दशम जलप्रपात परिसर में आयोजित दुर्गम क्षेत्र के बीएलओ से संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इन बीएलओ ने कठिनाइयों का सामना करते हुए हर घर तक पहुंच बनाई और मतदान प्रतिशत को भी बेहतर किया है.

ज्ञानेश कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक नई पहल की गई है, जिसके तहत देशभर के बीएलओ को दिल्ली बुलाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी क्रम में दशम जलप्रपात की बीएलओ दीदियों को ट्रेनर के रूप में आमंत्रित किया जाएगा, ताकि अन्य बीएलओ उनकी कार्यशैली से प्रेरणा ले सकें.

कुमार ने बताया कि झारखंड के चुनावी प्रक्रिया में जुड़े हुए हर स्तर के पदाधिकारियों से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ. झारखंड में एक लाख से भी अधिक चुनाव से जुड़े कर्मचारी निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी से कार्य करते हैं.

उन्होंने कहा कि चुनाव के तीन मुख्य घटक होते हैं- पहला चुनाव आयोग का संस्थागत ढांचा, दूसरा मतदाता सूची और तीसरा मतदान एवं मतगणना. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का संस्थागत ढांचा, जिसमें चुनाव के समय केवल 500 लोगों की संस्था वाला चुनाव आयोग डेपुटेशन पर अन्य लोगों को समाहित करते हुए दुनिया की सबसे बड़ी संस्था बन जाती है और 10.5 लाख मतदान केंद्रों पर एक जैसी प्रक्रिया में मतदान सम्पन्न कराती है.

उन्होंने कहा कि मतदान के साथ साथ मतदाता सूची को बनाने के लिए सभी 10.5 लाख बीएलओ एवं राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट साथ में सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्य करते हैं.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने पूरे देश के मतदाताओं से अपील की है कि राष्ट्र सेवा के लिए प्रथम सीढ़ी मतदान है. मतदान करने के लिए आप निर्वाचक अवश्य बनें. मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं. कोई भी भारत का नागरिक, जो 18 वर्ष से अधिक का हो छूटना नहीं चाहिए और जब भी मतदान का समय आए अपने मत का दान अवश्य करें.

इससे पूर्व बीएलओ से संवाद कार्यक्रम के स्वागत संबोधन में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि पिछले चुनावों में दुर्गम क्षेत्र के बीएलओ ने बहुत मेहनत से काम किया है एवं बारीकी से मतदाता सूची के निर्माण का कार्य किया है. इनके जरिये क्यू मैनेजमेंट में भी बेहतर योगदान दिया गया है, जिससे मतदान की प्रक्रिया को गति प्रदान हो सकी.

कार्यक्रम के समापन संबोधन में उपायुक्त रांची सह जिल निर्वाचन पदाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने बीएलओ के कार्यों को सराहा एवं मुख्य चुनाव आयुक्त के प्रति आभार व्यक्त किया. इस दौरान कार्यक्रम का संचालन उप सचिव देव दास दत्ता की ओर से किया गया.

इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा, रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार सहित निर्वाचन एवं रांची जिला प्रशासन के पदाधिकारी एवं दुर्गम क्षेत्र दशम जलप्रपात के बीएलओ उपस्थित थे.

—————

/ विकाश कुमार पांडे

Loving Newspoint? Download the app now