जयपुर, 19 मई . राजस्थान में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. खासकर पश्चिमी इलाकों में लू और तेज धूप लोगों की परेशानी का कारण बन रही है. तापमान में लगातार बढ़ोतरी से लोग दिन के समय घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं.
मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है.
पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर और शेखावाटी क्षेत्र में अगले 4-5 दिनों तक लू चलने की संभावना जताई गई है.
जोधपुर के सीमावर्ती इलाकों में तेज धूल भरी हवाएं चल सकती हैं.
20-21 मई को बीकानेर संभाग में तेज आंधी का अनुमान है.
19-25 मई के बीच उदयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में आंधी, हल्की बारिश और तूफान आने की संभावना है.
रविवार को श्रीगंगानगर प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस मापा गया. वहीं चूरू में 45.8 डिग्री, बीकानेर में 44.4 डिग्री, जयपुर और कोटा में 44.0 डिग्री, अलवर और जैसलमेर में 43.8 डिग्री और चित्तौड़गढ़ में 43.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.
पश्चिमी इलाकों में लू का असर ज्यादा रहा, जबकि पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई. झालरापाटन (झालावाड़) में सबसे ज्यादा 27 मिमी बारिश हुई. हवा में नमी की मात्रा 20 से 44 फीसदी के बीच रही.
मौसम विभाग ने बताया कि फिलहाल भीषण गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है. प्रदेश के कई हिस्सों में दिन के साथ-साथ रातें भी गर्म बनी रहेंगी. लोगों को सलाह दी गई है कि तेज धूप और गर्म हवाओं से बचने के लिए सतर्क रहें और जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें.
राजस्थान में लोग भीषण लू और गर्मी से बेहाल हैं. दिन में आसमान से बरस रही आग ने जनजीवन को पस्त कर दिया है तो रात में गर्मी बेचैनी बढ़ा रही है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में प्रदेश के अधिकांश शहरों में हीटवेव का दौर जारी रहने की चेतावनी दी है. ज्येष्ठ मास की तपती दुपहरी में जयपुर में सड़कों पर मानों कर्फ्यू जैसे हालात बन रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में 29.9 डिग्री, अलवर में 41.6 डिग्री, जयपुर में 31.0 डिग्री, सीकर में 28.5 डिग्री, कोटा में 31.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 28.6 डिग्री, बाड़मेर 30.2 डिग्री, जैसलमेर में 27.9 डिग्री, जोधपुर में 30.2 डिग्री, बीकानेर में 30.8 डिग्री, चूरू में 31.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 31.4 डिग्री और माउंट आबू में 20.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मापा गया.
—————
/ रोहित
You may also like
Alwar में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, तलवार और पत्थरों से हमला, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में तनाव
Strict remarks of the Supreme Court : भारत कोई धर्मशाला नहीं, हर शरणार्थी को नहीं दे सकते आश्रय'
'मैं तुम्हारा गला काट दूंगा', जब ग्लेन मैकग्रा ने बीच मैच में रामनरेश सरवन को दी थी धमकी
महाराष्ट्र में 12 वर्षीय लड़की की हत्या: भाई ने पत्नी के उकसावे पर किया जघन्य अपराध
सपना चौधरी का देसी अंदाज: नया फोटोशूट इंटरनेट पर मचा रहा है धमाल!