यमुनानगर, 25 मई . यमुनानगर जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में शनिवार रात से हो रही मुसलाधार बारिश से तापमान में गिरावट आने से जहां आमजन को गर्मी से राहत मिली वहीं किसान इस बारिश से राहत महसूस कर रहे है. इस बारिश को गन्ने की फसल व चारे के लिए फायदेमंद माना जा रहा है. वहीं शहरी कालोनियों में सीवर जाम होने और घरों में पानी भरने से फर्नीचर और अन्य कीमती सामान खराब हो गया. लोगों ने नगर निगम की कार्यशैली पर कई सवाल उठाए हैं.
गौरतलब है कि शनिवार देर रात से शुरू हुई बारिश जहां एक ओर गन्ना और चारे के लिए बेहद लाभकारी रही है. बारिश की मात्रा भी पर्याप्त रही, जिससे खेतों में नमी बनी है और गर्मी से राहत भी मिली है. हालांकि, तेज बारिश के कारण यमुनानगर और जगाधरी शहर की कई स्थानों और कालोनियों में जलभराव की स्थिति बन गई है. नालियों की सफाई न होने के कारण पानी घरों में घुस गया.
सड़कों पर गंदा सीवरेज का पानी जमा हो गया है. जिससे यातायात प्रभावित हुआ है. शहर वासियों ने नगर निगम की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अभी न तो मानसून और न ही प्री मानसून शुरू हुआ है. अगर अब शहर का यह हाल तो मानसून में न जाने क्या होगा. वहीं, खराब मौसम के चलते बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई. मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे तक बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
सुपौल : रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र में दीक्षांत परेड आयोजित, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय भी रहे उपस्थित
श्रद्धालुओं के लिए खुले हेमकुंड साहिब-लोकपाल के कपाट
थाईलैंड ओपन बॉक्सिंग: पवन बार्टवाल 5-0 की शानदार जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में
पंजाब : अमृतसर में अकाली पार्षद की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
उत्तराखंड के देहरादून में कोरोना के तीन मामले मिले