भोपाल, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मधुर लोक सुरों की प्रस्तुति के तहत ‘सुरमयी सांस्कृतिक संध्या’ का आयोजन 22 अगस्त 2025 को नई दिल्ली स्थित मध्य प्रदेश भवन में किया जाएगा। इस अवसर पर नृत्य कलाकार लता सिंह मुंशी एवं समूह द्वारा भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।
जनसंपर्क अधिकारी सोनिया परिहार ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश की समृद्ध संस्कृति से सजे इस कार्यक्रम में स्वरबद्ध और भावपूर्ण लोक संगीत की मनमोहक झलक देखने को मिलेगी। यह आयोजन संस्कृति एवं पर्यटन विभाग, म.प्र. शासन और आवासीय आयुक्त, म.प्र. भवन द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम का समय शाम 6:30 से 7:30 बजे तक निर्धारित है।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
किश्तवाड़ घटना के पीड़ितों की आपबीती, 'एकदम से बम फटने की आवाज़ आई, सब धुआं-धुआं हो गया'
जिस भाई को राखी थी बांधती उसी के बच्चोंˈ की मां बन गई यह टॉप एक्ट्रेस कई मर्दों से बनाए संबंध
शोले ने 50 साल पहले समाज के इन सांचों को दी थी चुनौती
ट्रेन के AC कोच में सो रहे थे पति-पत्नीˈ GRP ने पूछा “तुम दोनों क्या कर रहे हो?” पता चलते ही फूले हाथ पैर तुरंत भागे अफसर
आरएसएस के 100 वर्ष : प्रधानमंत्री ने स्वयंसेवकों के योगदान को किया नमन