भोपाल, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । खगोल विज्ञान में रुचि रखने वाले लोगों के लिए चंद्रग्रहण एक अद्भुत खगोलीय घटना है और रविवार को पूरा देश इसका गवाह बन रहा है। रात करीब 9:57 बजे चंद्रग्रहण शुरू हो गया है, जो देर रात 1:26 बजे समाप्त होगा। करीब तीन घंटे 28 मिनट तक की यह अद्भुत घटना देश के अधिकांश हिस्सों से देखी जा रही है। सोशल मीडिया पर देशभर से ग्रहण को लाइव तस्वीरें सामने आ रही हैं।
मध्य प्रदेश में भी साल का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण देखा जा रहा है। चंद्रग्रहण का नजारा रात 9:57 बजे शुरू हुआ और रात 1.26 मिनट पर समाप्त होगा। तीन घंटे 28 मिनट की इस अवधि में 82 मिनट पूर्ण चंद्रग्रहण रहेगा। मध्य प्रदेश में चंद्रग्रहण शुरू होने से पहले ही मंदिरों के पट बंद कर दिए गए थे। उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर मंदिर में चंद्र ग्रहण से पहले 9:30 बजे आरती हुई। इसके बाद मंदिर के पट बंद कर दिए गए। आम दिनों में रात 10.30 बजे शयन आरती के बाद 11 बजे पट बंद होते हैं।
नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने चंद्रमा और सूर्य के बीच और एक सीध में पृथ्वी के आ जाने से होने वाली इस खगोलीय घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पृथ्वी के बीच में आ जाने से सूर्य की रोशनी सीधे चंद्रमा तक नहीं पहुंच पाती है। इससे चंद्रग्रहण की स्थिति बनती है। इस समय पृथ्वी की वायुमंडलीय परतों में से गुजरते हुए लाल तरंगें चंद्रमा तक पहुंचती हैं, जिससे चंद्रमा लाल तामिया दिखता है। इस रंग के कारण इसे ब्लड मून भी कहा जाता है।
———————–
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
मोहानलाल की फिल्म 'हृदयपूर्वम' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
कभी करते थे बेपनाह` मोहब्बत आज एक-दूसरे की शक्ल देखना भी गंवारा नहीं… ये हैं वो स्टार्स जो अपने एक्स से पूरी तरह तोड़ चुके हैं नाता
बुरे दिन को अच्छे` दिन में बदल देते हैं ये चमत्कारी टोटके एक बार जरूर आजमाए
VIDEO: संजू सैमसन बने विकेट के पीछे सुपरमैन, हवा में उड़कर पकड़ा शानदार कैच
ट्रंप ने भारत को कमजोर करने की कोशिश की, पीएम मोदी ने सूझबूझ से दिया जवाब: योगेंद्र चंदोलिया