Next Story
Newszop

नालंदा जिले में ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन केन्द्र की हुई स्थापना

Send Push

नालंदा, बिहारशरीफ 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में नालन्दा जिला में बिहारशरीफ, हिलसा एवं राजगीर अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को ईवीएम डेमोनशट्रेशन केन्द्र की स्थापना किया गया है।

नालंदा जिलांतर्गत बिहार शरीफ अनुमंडल ,राजगीर अनुमंडल एवं हिलसा अनुमंडल मुख्यालय में ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन केंद्र कार्यरत है ।अनुमंडल कार्यालय में आने वाले नागरिकों को मतदान प्रक्रिया के संबंध में प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है।

उक्त केन्द्र पर मतदाताओं को मॉक पोल के माध्यम से ईवीएम एवं वीवीपैट की मदद से होने वाले मतदान की प्रक्रिया से परिचित कराया जा रहा है।जहां मतदाता या आम जनता आकर स्वयं मतदान करने की प्रक्रिया को समझ सकते है साथ ही आम मतदाता को पारदर्शी तरीके से मतदान करने की प्रक्रिया को ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है । इस कार्यक्रम की सफल आयोजन को लेकर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी दिशा निर्देश जारी किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Loving Newspoint? Download the app now