औरैया, 06 नवंबबर (Udaipur Kiran) . कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के अवसर पर देवकली मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, औरैया की ओर से विधिक सहायता हेल्प डेस्क काे लगाया गया. यह आयोजन जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष मयंक चौहान के निर्देश पर किया गया.
अपर जिला न्यायाधीश/सचिव महेश कुमार ने गुरुवार काे बताया कि हेल्प डेस्क का उद्देश्य आमजन को उनके विधिक अधिकारों और निशुल्क विधिक सहायता योजनाओं की जानकारी देना था, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित हो सके. इस दौरान पीएलवी लालता प्रसाद, मयंक पुरवार, मीनाक्षी और राजकुमार मौजूद रहे.
हेल्प डेस्क पर नागरिकों को पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना, वरिष्ठ नागरिक संरक्षण अधिनियम, घरेलू हिंसा निवारण अधिनियम और निशक्तजन अधिकार अधिनियम सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई. उपस्थित लोगों को पारिवारिक विवाद, संपत्ति विवाद, मजदूरी, पुलिस सहायता एवं महिलाओं की सुरक्षा संबंधी मामलों में परामर्श भी प्रदान किया गया.
देवकली चौकी प्रभारी व उनकी टीम ने सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग दिया. नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे विधिक सहायता केंद्र नियमित रूप से लगाए जाएं, जिससे समाज में विधिक जागरूकता को और बढ़ावा मिले.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like

भेंट का मूल्य नहीं भावना है महत्वपूर्ण, जानें कैसे सच्ची श्रद्धा से गरीब व्यक्ति की दरिद्रता सदा के लिए मिट गई

खैबर पख्तूनख्वा के पश्तून कुत्ते जैसे, पाकिस्तानी सेना मस्जिदों की करती है बेअदबी... केपी के सीएम ने खोली मुनीर सेना की पोल

बिहार : सीएम योगी ने विपक्ष को घेरा, बोले-नौकरी के बहाने नौजवानों की जमीन हड़प लेते थे

कार में काले शीशों का उपयोग करने वाले 2,235 लोगों का एक सप्ताह में चालान

मुरैनाः महावीर की हत्या के मामले में 4 नामदर्ज, दो अज्ञात सहित 6 आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज




