जालौन, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । विकास खण्ड रामपुरा के ग्राम विलौहा में कारगिल विजय दिवस मानते हुए शहीदों को याद करते हुए उनको पुष्प अर्पित किये गये।
शनिवार को विकास खण्ड रामपुरा के ग्राम विलौहा में विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम में उपस्थित होकर विलौहा गाँव के शौर्य व पराक्रम के प्रतीक कारगिल युद्ध मे शहीद हुए स्व सरमन सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। डॉ घनश्याम अनुरागी ने कार्यक्रम में कहा कि हमारे देश के सिपाही सीमा पर 24 घण्टे हमारे सुरक्षित के लिए तैनात रहते हैं। विषम परिस्थितियों में अपने सीने पर गोली भी खाकर देश के अपने प्राण समर्पित कर देते हैं। ऐसे देश प्रेमी सेना के जवानों को हम हमेशा याद रखेंगे।
मूलचन्द्र निरंजन ने कहा कि देश सेवा के लिए हर समय तैयार रहने वाले सेना के जवानों को हम आदर पूर्वक उनका सम्मान करते हैं। देश की शान के लिए अपने प्राण मातृभूमि के लिए समर्पित करने वाले जवानों को हम याद करते हुए उनको श्रद्धा पूर्वक पुष्प अर्पित करते हैं। ये देश की सेना के जवान ही हैं जो स्वयं 24 घंटे सीमा पर खड़े रहते हैं तभी हमारा देश चैन की नींद लेता हैं।
उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष व विधायक ने शहीदों को याद करते हुए ग्राम विलौहा में शहीदों के नाम पर पौधरोपण कार्य भी किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, रामलखन महाराज, शीतल सिंह सेंगर, अग्निवेश चतुर्वेदी, महेश सिंह, पुष्पेंद्र सिंह सेंगर, दीपक सेंगर संतोष प्रजापति मंडल अध्यक्ष, बॉबी सोनी, राघवेंद्र सहित रिटायर सैनिक व ग्रामीण मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
आदि तिरुवथिरई उत्सव में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी, राजेंद्र चोल प्रथम के सम्मान में स्मारक सिक्का जारी करेंगे
मुझे शर्म आ रही... 'सैयारा' की आंधी के बाद पहली बार दिखीं अनीत पड्डा, 22 साल की एक्ट्रेस ने सादगी से चुराया दिल
एडवोकेट वेलफेयर स्कीम की शर्तों में छूट के लिए तैयार नहीं दिल्ली सरकार, जानें किन वकीलों को मिलेगा इसका लाभ
पीएम मोदी अद्भुत व्यक्ति... इंडिया आउट कहने वाले मालदीव के मुइज्जू हुए भारतीय प्रधानमंत्री के फैन, जमकर की तारीफ
सीकर: नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गया, 18 दिन तक तक बंधक बनाकर की दरिंदगी, यूं सामने आया मामला