दुमका, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) ।जिले में अवैध खनन,भंडारण और परिवहन पर पूर्णतः रोक लगाने को लेकर डीसी अभिजीत सिन्हा के निर्देश के आलोक में डीएमओ आनंद कुमार ने शिकारीपाड़ा के पिनरगरिया में नियम विरूद्ध संचालित हो रहे क्रशर पर बुधवार को कार्रवाई करते हुए सील कर दिया। वही डीएमओ ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जिले में किसी भी प्रकार के अवैध खनन,भंडारण और परिवहन नहीं होने दिया जाएगा एवं अवैध खनन,परिवहन तथा भंडारण में शामिल व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन पर रोक को लेकर डीएमओ आनंद कुमार के निर्देश पर खान निरीक्षक गौरव कुमार सिंह ने सोमवार को शिकारीपाड़ा के घाट हरिपुर में रचना राज ट्रांसपोर्ट एसोशिएसन प्राईवेट लिमिटेड संचालित हो रहे क्रशर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पाया कि क्रशर खनन विभाग के नियम के विरूद्ध संचालित किए जा रहे है। जिसकी सूचना डीएमओ को दी। जिस पर डीएमओ आनंद कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्रशर को सील करने का निर्देश दिया। इसके बाद खान निरीक्षक के जरिये क्रशर को सील कर दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
Asia Cup 2025: भारत बहुत मजबूत है, एशिया कप का खिताब उनके हाथ से नहीं जाएगा: अभिषेक नायर
बच्चों के गले में` डालें चांदी के सूरज का लॉकेट मिलेंगे ऐसे फायदे सपने में भी नहीं सोचा होगा
राहुल गांधी तो अपनी ही मां का सम्मान नहीं करते: अपर्णा यादव
कांग्रेस गांधीवादी नहीं, गालीवादी पार्टी बन गई है, अनर्गल बयानबाजी नीचता की पराकाष्ठा : आरपी सिंह
पीएम मोदी पर बनाया एआई-वीडियो तो भड़के भाजपा नेता, कहा-भारत की जनता माफ नहीं करेगी