भागलपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिहार में भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र के बेरायडीह गांव में शुक्रवार को नदी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई।
मृतक की पहचान 18 वर्षीय अमित कुमार के रूप में हुई है। परिजन ने बताया कि अमित नहाने के लिए गांव के पास बहने वाली गंगा नदी में गया था। नहाने के दौरान जैसे ही उसने डुबकी लगाई वह तेज बहाव में बह गया। देखते ही देखते पानी में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसकी खोजबीन शुरू की। लगभग 30 मिनट की मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया।
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि: एक प्रेरणादायक जीवन की कहानी
वोटर लिस्ट से फर्जी मतदाताओं को बाहर निकालना चुनाव आयोग का काम : दिलेश्वर कामैत
छप्पनिया अकाल जब रोटियों के लिए भाइयों में हुआ खूनी संघर्ष और सड़कों पर बिछ गईं लाशें, वीडियो में जाने इस काल की सबसे भयानक घटनाएँ
खातीपुरा में तैयार होगा वंदे भारत ट्रेनों का 'टेक्निकल हॉस्पिटल', राजस्थान को मिला पहला हाईटेक मेंटेनेंस सेंटर
कांप उठेंगे चीन-पाकिस्तान... भारतीय सेना की ताकत बनी रुद्र ब्रिगेड और भैरव बटालियन