जयपुर, 3 मई . पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहा जल विवाद अब राजस्थान तक पहुंच गया है. पंजाब ने भाखड़ा नहर से हरियाणा को पानी देना कम कर दिया है, जिससे हरियाणा ने भी राजस्थान के हिस्से का 500 क्यूसेक पानी रोक दिया. यह पानी सिद्धमुख नहर के जरिए हनुमानगढ़ जिले की नोहर और भादरा तहसीलों तक पहुंचता है. इससे इन इलाकों में पेयजल संकट पैदा हो गया है.
बढ़ते संकट को देखते हुए राजस्थान के जल संसाधन विभाग के अधिकारी शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे. शनिवार को भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड की अहम बैठक होनी है, जिसमें राजस्थान की ओर से एसीएस अभय कुमार और मुख्य अभियंता अमरजीत सिंह हिस्सा लेंगे.
इससे पहले वे गृह विभाग के सचिव गोविंद मोहन की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में भी शामिल हुए, जिसमें तीनों राज्यों के बीच पानी के बंटवारे पर चर्चा हुई.
बैठक में फिलहाल कोई ठोस सहमति नहीं बन पाई, लेकिन हरियाणा को आठ दिन के लिए 4500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी देने का निर्णय किया गया, जिससे हरियाणा और राजस्थान की जरूरतें पूरी हो सकें. साथ ही, कहा गया कि यदि बांध भरने के दौरान पंजाब को जरूरत पड़ी तो उसे भी अतिरिक्त पानी दिया जाएगा.
बैठक में यह मुद्दा भी उठा कि पंजाब पुलिस ने नगला डैम के पास सुरक्षा तैनात कर दी है, जिस पर केंद्र ने नाराजगी जताई.
—————
/ रोहित
You may also like
04 अप्रैल रविवार को अचानक इन राशियों पर मेहरबान हो रहे है कुबेर महाराज
अंडा या ऑमलेट, किसे खाना है ज्यादा फायदेमंद है, एक्सपर्ट से जानिए• 〥
जोड़ो के दर्द से पाना चाहते हैं छुटकारा तो करें मखाना का सेवन, जानें इसके अन्य फायदे• 〥
यूरिक एसिड कम करने के लिए केला: जानें कैसे करें सेवन
जल्दी गर्भवती होने के लिए बस रखें इन बातों का ध्यान, आसानी से हो जाएगा गर्भधारण• 〥