नई दिल्ली, 12 अप्रैल . उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को यहां लाल किला स्थित माधव दास पार्क में विक्रमोत्सव 2025′ के अंतर्गत सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य महामंचन का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. इसका आयोजन मध्य प्रदेश सरकार की ओर से किया गया. इस मौके पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी उपस्थित थे.
इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह महानाट्य हमारी सांस्कृतिक विरासत का उत्सव है. नाटक देखकर यूं प्रतीत हुआ जैसे उज्जयिनी के सम्राट विक्रमादित्य अब इतिहास के पन्नों के साथ ही मुझमें भी जीवित हैं और हम सम्राट विक्रमादित्य के सुशासन एवं आदर्शों से प्रेरणा लेकर ही अपने कर्तव्य-पथ पर अग्रसर हैं.
उन्होंने कहा कि आज हम सम्राट विक्रमादित्य को स्मरण कर रहे हैं, जिनका न्याय, सुशासन और शौर्य हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. उन्होंने जनकल्याण के लिए उल्लेखनीय योगदान दिए, जिससे भावी पीढ़ियों को सीखने की दिशा मिलती है.
केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य का मंचन न केवल हमारे इतिहास को जीवंत करने वाला है, बल्कि इसके माध्यम से हमारी सांस्कृतिक चेतना भी मजबूत होने जा रही है. सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य साधारण नाट्य नहीं है, बल्कि भारत के उस स्वर्णिम युग का उत्सव है, जिसने न्याय, संस्कृति, विज्ञान और धर्म के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया है.
इस महानाट्य के महामंचन के लिए मध्यप्रदेश सरकार की ओर से सभी का आभार जताते हुए मप्र के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा कि आज अतीत के गौरवशाली इतिहास को हम मंच पर जीवंत होते देख रहे हैं. देश के वीरों ने भारत की आन-बान और शान को पूरी दुनिया के सामने स्थापित किया. सम्राट विक्रमादित्य ने पूरी मानवता का कल्याण करते हुए सुशासन का तंत्र स्थापित किया.
—————
/ दधिबल यादव
You may also like
जयपुर में आज RR vs RCB का महामुकाबला, मैच के दिन शहर में घूमने जा रहे हैं तो फटाफट जान ले जानिए ट्रैफिक एडवाइजरी और पार्किंग अपडेट
दुनिया की एक ऐसी जगह जहां खरीदी जाती है दुल्हन. वहां पर लड़कों की लगी रहती है लाइन ㆁ
Tata Curvv Dark Edition Launched: Bold Black Beauty Hits the Market Starting at ₹16.49 Lakh.
विद्यार्थियों का कमाल, इन स्कूलों के बच्चों ने मिलकर 10 रुपए में बना डाला एयर प्यूरीफायर ㆁ
गर्लफ्रेंड का मजेदार प्रेम पत्र: टमाटर और रसगुल्ले से मनाने की कोशिश