नई दिल्ली, 16 अप्रैल . ओलंपिक खेलों में 124 साल बाद क्रिकेट की वापसी होने जा रही है और इसके लिए अमेरिका के साउदर्न कैलिफोर्निया के पोमोना शहर में खास अस्थायी स्टेडियम बनाया जाएगा. जो इस खेल का आयोजन स्थल होगा.
एलए 28 ओलंपिक आयोजक समिति ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. यह आयोजन स्थल ‘फेयरप्लेक्स’ कहलाता है, जो 500 एकड़ में फैला हुआ है और 1922 से लॉस एंजेलिस काउंटी फेयर की मेजबानी कर रहा है.
14 जुलाई से 30 जुलाई तक होंगे ओलंपिक 2028
लॉस एंजेलिस में 14 जुलाई से 30 जुलाई 2028 तक होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट 1900 के बाद पहली बार शामिल होगा. तब ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच दो दिवसीय मुकाबला खेला गया था. अब क्रिकेट का आयोजन तेज़-तर्रार और रोमांचक T20 फॉर्मेट में होगा, जिससे दुनियाभर के नए दर्शकों को जोड़ने की कोशिश होगी.
पुरुष और महिला वर्ग में 6-6 टीमें लेंगी हिस्सा
एलए 28 ओलंपिक में पुरुष और महिला वर्ग में कुल 6-6 टीमें खेलेंगी. इसके लिए क्रिकेट को 90 एथलीट कोटा मिला है, यानी हर टीम में 15 खिलाड़ियों का स्क्वाड होगा. हालांकि क्वालिफाइंग रास्ता और कट-ऑफ्स का ऐलान अभी नहीं हुआ है.
आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने दी प्रतिक्रिया
आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा, हम क्रिकेट के लिए ओलंपिक में वेन्यू की घोषणा का स्वागत करते हैं. यह हमारे खेल की ओलंपिक में वापसी की तैयारी की दिशा में अहम कदम है. क्रिकेट वैसे तो एक बेहद लोकप्रिय खेल है, लेकिन ओलंपिक जैसे मंच पर टी 20 फॉर्मेट में खेलना नई ऑडियंस तक पहुंचने का शानदार अवसर होगा.
इन नए खेलों को भी मिली जगह
एलए 28 ओलंपिक में क्रिकेट के अलावा बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रॉस (सिक्सेस) और स्क्वैश को भी जगह मिली है. उम्मीद जताई जा रही है कि 2032 ब्रिस्बेन ओलंपिक में भी क्रिकेट को बरकरार रखा जाएगा. वहां गाबा स्टेडियम के आखिरी मैच के तौर पर क्रिकेट फाइनल कराने की योजना है, इसके बाद स्टेडियम को तोड़ने की तैयारी है.
—————
दुबे
You may also like
मुर्शिदाबाद के कुछ हिस्सों में घटनाएं हुई, लेकिन तोड़ मरोड़कर किया गया पेश : सीएम ममता बनर्जी
लीबिया में नाव पलटी, 4 पाकिस्तानी नागरिकों समेत 11 लोगों की मौत
इस वित्त वर्ष में भारत की सीपीआई मुद्रास्फीति औसतन 4.3 प्रतिशत रहेगी : क्रिसिल
आईपीएल 2025 : 'किसी ने इस जीत के बारे में नहीं सोचा था', सबा करीम ने की पंजाब किंग्स की तारीफ
मैंने अपनी पत्नी को दूसरे मर्द से गंदा काम करते देखा, समझ नहीं आ रहा क्या करूं ☉