नागौर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । मेड़ता सिटी में राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर एक सड़क हादसे ने फिर एक जान ले ली। रविवार देर रात चकढाणी-इग्यासनी के बीच स्लीपर बस और ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें बस में सवार एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद राजमार्ग पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब मेड़ता से नागौर की ओर जा रही स्लीपर बस को पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने अचानक साइड से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के ऊपरी हिस्से में सो रहा एक यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ट्रेलर चालक द्वारा अचानक कट मारना पाया गया है।
हादसे में घायल दो अन्य यात्रियों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तत्काल मेड़ता उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही रेन पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने बस और ट्रेलर को जब्त कर रेन चौकी में खड़ा करवा दिया है। हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सामान्य कर दिया।
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही है और परिजनों की जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही, ट्रेलर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
सुप्रिया सुले ने पीएम मोदी को सराहा, किरेन रिजिजू ने कहा, 'यह लोकतंत्र की खूबसूरती है'
बंगाल पुनर्जागरण के युगपुरुष ईश्वर चंद्र विद्यासागर, रूढ़िवादी कुरीतियों के खिलाफ उठाई आवाज
फैटी लिवर से बढ़ सकता है कैंसर का खतरा : एम्स डॉक्टर प्रमोद गर्ग
भारतीय व्यापार को मिलेगा नया वैश्विक पंख
राजस्थान: स्कूल में 5वीं की छात्रा से छेड़छाड़, अश्लील वीडियो दिखाया, घर छोड़ने के बहाने करता था ऐसी हरकत