फिरोजाबाद, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के फिरोजाबाद स्थित थाना सिरसागंज पुलिस टीम ने बृहस्पतिवार देर रात वांछित अभियुक्त राशिद को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
अपर Superintendent of Police देहात अनुज चौधरी ने बताया कि 30 अक्टूबर को बृजेश कुमार पुत्र जय दयाल ने दूध की डेयरी मियां बाजार मैन रोड़ सिरसागंज के सामने से अज्ञात चोर द्वारा अपना छोटा हाथी टाटा कम्पनी (यूपी-83-टी-5120 रंग सफेद) चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना सिरसागंज पर सूचना दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी. गिरफ्तारी के लिए 2 पुलिस टीमों का गठन किया गया.
उन्होंने बताया कि थाना सिरसागंज प्रभारी वैभव कुमार पुलिस टीम के साथ बृहस्पतिवार देर रात भावली मोड़ एनएच0-19 पर चैकिंग कर रहे थे तभी एक चार पहिया छोटा हाथी आता हुआ दिखायी दिया. पुलिस टीम ने रोका तो चालक ने भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. आत्मरक्षार्थ की गयी जबावी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी. अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर एवं चोरी व लूट का 01 चार पहिया छोटा हाथी (य़ूपी-83-टी-5120 रंग सफेद) बरामद हुए हैं.
एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त की पहचान अभियुक्त राशिद पुत्र चाँद खाँ निवासी मिंया बाजार ट्यूबैल नं0 4 दक्षिणी मोहनगंज थाना सिरसागंज के रूप में हुई है जोकि थाना सिरसागंज पर दर्ज मुकदमे में वांछित था. घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
 - Bigg Boss 19 LIVE: प्रणित बने घर के नए कैप्टन, मालती और अमल की हुई तगड़ी लड़ाई, तान्या ने लगाई तिल्ली
 - शहनाज गिल की फिल्म 'इक कुड़ी' देखकर निकले आरती सिंह के आंसू
 - गोमती नदी में अब गिरेगा साफ पानी! CG सिटी में निर्मित STP को लेकर आई बड़ी रिपोर्ट
 - अखिलेश यादव ने अनुज चौधरी को प्रमोशन दिया था: आजम खान
 - रोटियोंˈ को बनाइए औषधि जैसा शक्तिशाली – बस आटे में मिलाइए ये 5 चीज़ें! औषधि बन जाएँगी रोटियां﹒




