-एचएसएससी अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने किया केंद्र का निरीक्षण
चंडीगढ़, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) फॉरेस्ट रेंजर और डिप्टी फॉरेस्ट रेंजर के लिए 11 अगस्त से पंचकूला में शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) आयोजित करेगा।
आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने बताया कि पीएमटी ताऊ देवी लाल स्टेडियम, सेक्टर 3, पंचकूला तथा पीईटी जल्ला पुलिस बैरियर/नाका, पंचकूला में होगा। अभ्यर्थियों को सुबह 8:00 बजे तक केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। देरी से आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा।
उन्होंने बताया कि पीएमटी में ऊंचाई जैसे मानकों की जांच होगी, जबकि पीईटी में दौड़ व अन्य निर्धारित परीक्षण होंगे। प्रवेश हेतु एडमिट कार्ड व वैध फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि लाना आवश्यक है। मोबाइल, ईयरफोन, स्मार्ट वॉच आदि प्रतिबंधित रहेंगे। आयोग के अध्यक्ष ने रविवार को केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं, उपकरणों की गुणवत्ता, सुरक्षा व सुविधा प्रबंध की समीक्षा की और अधिकारियों को निष्पक्ष व पारदर्शी प्रक्रिया के निर्देश दिए।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
भंडारा… भंडारा.. भंडारा.. विशाल भंडारा.. जाने आखिर क्योंˈ भंडारे में नहीं करना चाहिए भोजन?
बारिश में खड़ी रहती है आपकी बाइक तो हो सकते हैं ये नुकसान, जान लेंगे तो नहीं करेंगे गलती
ये 3 इशारे जाहिर करते हैं कि लड़कीˈ नहीं करती है आपको पसंद छोड़ दीजिये उसका पीछा
गांव का नाम शारीरिक संबंध पर रखा ग्रामीणˈ हुए परेशान.. किसी को बताओं को शर्म से हो जाते हैं लाल
राजस्थान में आज देशभर के किसानों के खातों में पहुंचेगा 1200 करोड़ का बीमा क्लेम, जानिए क्या की है तैयारी